कटिहार: किसान हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ खाली
कटिहार के कुरसेला में किसान हत्याकांड के बाद से पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल रहा है। पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है, जबकि इलाके में दहशत का माहौल...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 27 March 2025 05:27 PM

कटिहार। कुरसेला में किसान हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली है। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार छापेमारी का दावा कर रही है। मगर अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। वहीं पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहे है। किसान की मौत के बाद से इलाके के लोगों में दहशत मचा हुआ है। दूसरी ओर डंडखोरा थानाक्षेत्र में घर में घुसकर किसान की हत्या मामले में भी पुलिस आरोपी पिता-पुत्र की गिरफ्तारी नहीं कर पाया है। नतीजा लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।