Poor Road Conditions Cause Distress for Commuters in Murlee Ganj मधेपुरा : कार्तिक चौक से दिग्घी-गुदर चकला जाने वाली सड़क जर्जर, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPoor Road Conditions Cause Distress for Commuters in Murlee Ganj

मधेपुरा : कार्तिक चौक से दिग्घी-गुदर चकला जाने वाली सड़क जर्जर

मुरलीगंज-बिहारीगंज रोड पर कार्तिक चौक से दिग्घी तक की सड़क जर्जर हो चुकी है, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बड़े मेटल के उखड़ने से साइकिल और बाइक सवार चोटिल हो रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 22 April 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा : कार्तिक चौक से दिग्घी-गुदर चकला जाने वाली सड़क जर्जर

मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। मुरलीगंज-बिहारीगंज रोड में कार्तिक चौक से दिग्घी होते हुए गुदर चकला तक जाने वाली सड़क जगह-जगह जर्जर होने से आवागमन में लोगों को परेशानी से गुजरना पड़ता है। जर्जर हुए सड़क पर जगह-जगह बड़े बड़े मेटल उखड़ जाने से साइकिल और बाइक सवार चोटिल हो रहे हैं। करीब एक साल पूर्व जर्जर सड़क पर मेटल डालकर छोड़कर दिया गया था। जो वर्तमान समय में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। लोगों कहना है कि ठेकेदार द्वारा समय पर सड़क की मेंटेनेस नहीं कराने के कारण जगह जगह जर्जर हो गया है। करीब एक साल पहले जर्जर हुए सड़क पर जीएसबी डाल मेंटेनेस के नाम पर खानापूर्ति किया गया। मेटल युक्त जीएसबी डालकर छोड़ दिया गया है। कालीकरण नहीं होने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। बड़े बड़े मेटल से साइकिल, बाइक सवार और पैदल आवागमन करने वाले लोग चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीण कार्य विभाग मधेपुरा को सड़क निर्माण कराने के दिशा में प्रयास करना चाहिए। स्थानीय सुनिल सिंह राठौर, सचेन यादव, रिक्की साह, भोली सिंह ने कहा कि पूर्व में ठेकेदार सड़क मेंटेनेस के नाम पर खानापूर्ति किया है। जबसे सड़क निर्माण हुआ है समय-समय पर मेंटेनेस नहीं किया गया। जिस कारण सड़क निर्माण के छह माह बाद से हीं जगह जगह सड़क उखड़ने लगे थे। लेकिन इस ओर ठेकेदार और विभागीय पदाधिकारी ध्यान नहीं दिया। कार्तिक चौक से दिग्घी तक सड़क का वर्तमान हाल काफी जर्जर बना हुआ है। लोगों ने कहा कि सड़क पुनर्निर्माण के दिशा में विभाग को ध्यान देने की जरूरत है। जिससे इस सड़क पर लोगों को आवागमन करने में सहुलियत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।