कटिहार के प्रिंस सोनू मयंक ने यूपीएससी में लाया 499 रैंक
कटिहार के प्रिंस सोनू मयंक ने यूपीएससी परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 499 हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कटिहार में प्राप्त की और IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग फिजिक्स में...

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कटिहार ऑफिसर्स कॉलोनी के रहने वाले प्रिंस सोनू मयंक ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 499 प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा कटिहार में प्राप्त की और आगे की शिक्षा प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली से इंजीनियरिंग फिजिक्स में बीटेक के रूप में पूरी की। उनके पिता उपेंद्र प्रसाद यादव, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) कटिहार में निदेशक (आईटी) एवं जिला सूचना अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वहीं माता पॉलीना, राजकीयकृत मध्य विद्यालय कटिहार में प्रधानाध्यापिका के रूप में सेवा दे रही हैं। उसकी यह सफलता कटिहार सहित पूरे बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। स्कॉटिश पब्लिक स्कूल से 12वीं करने के बाद आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।