Public Outrage in Araria Over Pahalgam Terror Attack Candlelight Vigil and Protest March Held अररिया: पहलगाम घटना के विरोध में स्कूली छात्रों ने निकाला जुलूस, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPublic Outrage in Araria Over Pahalgam Terror Attack Candlelight Vigil and Protest March Held

अररिया: पहलगाम घटना के विरोध में स्कूली छात्रों ने निकाला जुलूस

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से अररिया के लोग आहत और आक्रोशित हैं। छात्रों ने श्रद्धांजलि देते हुए जुलूस निकाला और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उपमुख्य पार्षद गौतम साह ने कैंडल मार्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 24 April 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
अररिया: पहलगाम घटना के विरोध में स्कूली छात्रों ने निकाला जुलूस

अररिया, वरीय संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से समाज का हर एक व्यक्ति आहत और आक्रोशित है। छात्र-छात्रा हो या जनप्रतिनिधि, नौकरीपेशा वाले हो या मजदूर, महिलाएं व अन्य सभी के चेहरे पर गम व गुस्सा दोनो झलक रही है। बुधवार की देर शाम अररिया आरएस स्थित मोहिनी देवी मेमोरियल के छात्रों ने हाथ में तख्ती लिए व आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए जुलूस निकाला। इन छात्रों आंतकियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। यह जुलूस मोहनी देवी मेमोरियल स्कूल से निकली। यहां से पूरा बाजार होते हुए ठाकुरबाड़ी पहुंची। यहां से विभिन्न मार्ग होते हुए फिर विद्यालय पहुंची। वहीं दूसरी और नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद गौतम साह की अगुआई में शहर के बुद्धिजीवियों व अन्य ने आरएस स्थित रेणु चौराहे पर कैंडल मार्च के जरिये आंतकी हमले में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर श्री साह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण है। यह अक्षम्य और घोर निंदनीय है। इस दु:खद घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। मौके पर मौजूद अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि वे भारत सरकार से मांग करते है आतंकवाद का जड़ से सफाया करे। कड़ी से कड़ी कदम उठाया जाय। कहा.. न भूलेंगे, न छोड़ेंगे, न माफ करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।