जमुई : अप्रत्याशित बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत
चंद्रमंडीह के चकाई प्रखंड में चोरियों की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय निवासी भयभीत हैं। लोग रातभर जागने को मजबूर हैं, जबकि पुलिस इन घटनाओं को रोकने में असफल रही है। हाल ही में कई चोरी की...

चंद्रमंडीह। चकाई प्रखंड में लगातार बढ़ते चोरी की घटनाओं से चकाई वासी काफी डरे सहमे हुये हैं। लोग रात रात भर जाग कर रहने को विवश हैं। चोरी की घटनाओं पर लगाम लगा पाना पुलिस के लिए चुनौती बन कर रह गई है। इन दिनों चकाई बाजार सहित आस पास के क्षेत्रों में हुये चोरी के घटनाओं का उदभेदन नहीं हो पाना काफी चिंता का विषय है। चकाई थाना परिसर से महज कुछ हीं दुरी पर बीते दिनों में तीन चार चोरी की घटनायें घटित हुई है रेंजर ऑफिस के सामने, बाजार स्थित ज्वेलरी की दूकान, कस्तूरवा बिद्यालय से सटे मकान एवं खास चकाई स्थित एक किराना की दूकान को चोरों ने निशाना बनाया वहीं लीलुडीह में तीन दिन पहले एक महिला से 40 हजार रुपये की छिनतई की घटना से लोग परेशान है मगर एक भी घटना का उदभेदन नहीं हो पाना काफी चिंताजनक है।
पुलिस रात्रि गस्ती तो करती है लेकिन फिर भी चोरों का मनोबल बढ़ना और एक के बाद एक घटना का अंजाम देना कई सवालों को जन्म देता है। मानो चोर गिरोह को पुलिस का कोई खोप नहीं है। पूर्व में ग्रामीण पुलिस द्वारा रात्रि में जागते रहो की आवाज लगाने की परम्परा मानो वीलुप्त हीं हो गया है।। चोरी की घटनायें थानों में प्रतिवेदित होती है लेकिन अधिकांश प्रतिवेदित मामलों में अंतिम प्रतिवेदन एफ आर टी नौ कुल हीं होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।