Search for Missing 24-Year-Old Sanjay Hembrom in Jhajha जमुई: विक्षिप्त लापता, परिजनों ने प्रशासन से लगाई गुहार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSearch for Missing 24-Year-Old Sanjay Hembrom in Jhajha

जमुई: विक्षिप्त लापता, परिजनों ने प्रशासन से लगाई गुहार

झाझा के नारगंजो गांव निवासी 24 वर्षीय संजय हेंब्रम 2 मई 2025 को शौच के लिए नदी गए थे और तब से लापता हैं। परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। संजय मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 22 May 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
जमुई: विक्षिप्त लापता, परिजनों ने प्रशासन से लगाई गुहार

झाझा, नगर संवाददाता। झाझा थाना क्षेत्र के नारगंजो गांव निवासी संजय हेंब्रम उम्र 24 पिता मानिक हेंब्रम, 2 मई 2025 की सुबह शौच के लिए नदी की ओर निकले थे, जिसके बाद से वे लापता हैं। परिजनों द्वारा अथक खोज-बीन के बावजूद उनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। संजय हेंब्रम का रंग साँवला है और उनका कद लगभग 5 फीट है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और पूर्व में रांची में उनका इलाज चल रहा था। उनकी इस स्थिति को देखते हुए परिजनों की चिंता और भी बढ़ गई है। संजय की माता श्रीमती समिता सोरेन ने झाझा थाना में पुत्र की गुमशुदगी के संबंध में लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है।

उन्होंने प्रशासन से अपने पुत्र की शीघ्र तलाश करने की मार्मिक अपील की है।श्रीमती सोरेन ने जमुई पुलिस से विशेष निवेदन किया है कि वह अपने सोशल मीडिया हैंडल से संजय हेंब्रम के विषय में सूचना प्रसारित करें। उनका मानना है कि इससे आमजन से सहयोग मिल सकेगा और खोजबीन में तेज़ी लाई जा सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।