भागलपुर : ऑल इंडिया आईएएस टॉपर बने भागलपुर के नये नगर आयुक्त
वर्ष 2020 बैच के आईएएस टॉपर शुभम कुमार को भागलपुर का नया नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। शासन ने मंगलवार को आदेश जारी किया। पहले नगर आयुक्त डॉ. प्रीति का तबादला जहानाबाद किया गया है। शुभम कुमार...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 20 May 2025 01:14 PM

भागलपुर। वर्ष 2020 बैच के ऑल इंडिया आईएएस टॉपर शुभम कुमार अब भागलपुर के नये नगर आयुक्त होंगे। शासन ने मंगलवार को उनके पदस्थापन का आदेश जारी किया है। शासन ने नगर आयुक्त रहीं 2019 बैच की डॉ. प्रीति का तबादला जहानाबाद के डीडीसी के रूप में किया है। शुभम अभी पटना के बाढ़ में अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में पदस्थ हैं। बता दें कि शुभम पड़ोसी जिले कटिहार के बरमसिया पावर हाउस कॉलोनी का रहने वाला है। टॉपर बनने के बाद शुभम एक बार भागलपुर आ चुके हैं। नगर निगम के सूत्रों ने बताया कि गुरुवार या शुक्रवार को नये नगर आयुक्त के पदभार संभालने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।