सहरसा : कार्यक्रम को लेकर बीडीओ ने किया निरीक्षण
पटोरी पंचायत के वार्ड नं. 5 में 24 अप्रैल को होने वाले विशेष शिविर के लिए बीडीओ रोहित कुमार साह ने स्थल का निरीक्षण किया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा...

सत्तर कटैया। एक संवाददाता पटोरी पंचायत के वार्ड नं. 5 अवस्थित महादलित टोले में 24 अप्रैल को होनेवाले विशेष शिविर को लेकर बीडीओ रोहित कुुमार साह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। विशेष शिविर को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा जगह-जगह लोगों से जहां कागजात लिये जा रहे हैं वहीं लोगों को सरकार के द्वारा दी जानेवाली कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। बीडीओ ने कार्यक्रम स्थल पर पटोरी पंचायत के जनवितरण प्रणाली दूकानदार से भी वार्ता कर आवश्यक जानकारी जहां ली वहीं प्राथमिक विद्यालय पटोरी में हो रहे नामांकन, जन्म- मृत्यु तथा आधार कार्ड के बन रहे कार्य, आंगनबाड़ी केन्द्र की स्थिति सहित अन्य जानकारी ली। इस मौके पर प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार, पंचायत सेवक नीलम कुमारी, एल एस सुप्रिया, पटोरी के मुखिया राजकुमार चौधरी, समिति संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।