अररिया : 10वीं और 12वीं के छात्र हुए सम्मानित
फ़ारबिसगंज में द्विजदेनी क्लब द्वारा 2025 की 10वीं और 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों विशाल देव, कौटिल्य कुमार और हिमांशु कुमार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में...

फ़ारबिसगंज । एक संवाददाता पं.रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब के द्वारा 10 वीं एवं 12 वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र विशाल देव,कौटिल्य कुमार और हिमांशु कुमार को पाठ्य सामग्री आदि प्रदानकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभाध्यक्ष हेमंत यादव,मुख्य अतिथि पूर्व बीईओ प्रमोद कुमार झा,पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद मंडल,पूर्व बैंक पदाधिकारी दिलीप सिंह, हिंदीसेवी अरविंद ठाकुर एवं क्लब के संस्थापक सचिव विनोद कुमार तिवारी के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुनील दास के गाए गीत सारे तीर्थ धाम गुरु के चरणों में से हुआ। कार्यक्रम का संचालन मनीष राज ने किया।
इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। उपस्थित लोगों ने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।