बांका : मवेशी को बचाने के चक्कर में शिक्षक घायल
अमरपुर में महोता मध्य विद्यालय के शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए जब वे सड़क पर मवेशी को बचाने के प्रयास में बाइक से गिर पड़े। यह घटना शनिवार सुबह हुई, स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया। उनकी...

अमरपुर । निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के महोता मध्य विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए जब वे स्कूल आते समय सड़क पर अचानक सामने आए मवेशी को बचाने की कोशिश में बाइक से गिर पड़े। यह घटना शनिवार सुबह मकदुमा गांव के समीप हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिक्षक रोज की तरह बाइक से विद्यालय जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पार कर रहा एक मवेशी अचानक उनके सामने आ गया। मवेशी को टक्कर से बचाने के प्रयास में शिक्षक ने अचानक बाइक का संतुलन बिगाड़ दिया, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और उन्हें शरीर में गंभीर चोटें आईं।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल शिक्षक को अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।
इस घटना के बाद शिक्षकों और ग्रामीणों में सड़क पर मवेशियों की अनियंत्रित आवाजाही को लेकर नाराजगी देखी गई। लोगों ने प्रशासन से उचित प्रबंधन और व्यवस्था की मांग की, जिससे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।