Teacher Suspended for Viral Video Against Principal in Supaul सुपौल: एचएम का वीडियो वायरल करने वाले विशिष्ट शिक्षक निलंबित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTeacher Suspended for Viral Video Against Principal in Supaul

सुपौल: एचएम का वीडियो वायरल करने वाले विशिष्ट शिक्षक निलंबित

सुपौल में एक शिक्षक को विशेष शिक्षक के रूप में योगदान नहीं लेने पर अपने प्रधानाध्यापक के खिलाफ वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के आरोप में निलंबित किया गया है। यह मामला निर्मली प्रखंड के प्रा०वि० जरौली...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 4 May 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: एचएम का वीडियो वायरल करने वाले विशिष्ट शिक्षक निलंबित

सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान नहीं लेने पर एचएम का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले शिक्षक को निलंबित किया गया है। मामला निर्मली प्रखंड के प्रा०वि० जरौली इस्लामपुर हिन्दी से जुड़ा है। डीपीओ स्थापना राहुल चन्द्र चौधरी ने पत्र जारी कर कहा है कि विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान देने के क्रम में 2 जनवरी को मो. सलीम विशिष्ट के द्वारा बनाया गया वायरल वीडियो से प्रतीत होता है कि मो. सलीम द्वारा एक सुनियोजित तरीके से सोच समझ कर अपने ही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध षड्यंत्र रचकर वीडियो बनाया गया और उसे वायरल किया गया है, जो एक विशिष्ट शिक्षक आदर्श आचार संहिता के प्रतिकूल है।

शिक्षक को अपना योगदान स्वीकृत नहीं करने के उपरान्त शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात अपने नियंत्री पदाधिकारी अथवा उच्चाधिकारी के समक्ष रखना चाहिए था लेकिन उन्होंने अपने प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ इस तरह का व्यवहार करने हेतु उन्हें उत्प्रेरित किया है। फलस्वरुप उक्त तिथि को विद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हुआ। इसको लेकर मो. सलीम के द्वारा सौंपा गया समर्पित स्पष्टीकरण भी संतोषजनक नही पाया गया। मामले में विभाग ने विशिष्ट शिक्षक मो. सलीम को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 की सुसंगत धारा के अन्तर्गत निलंबित किया गया है। इस दौरान त्रिवेणीगंज बीआरसी उनका प्रखंड मुख्यालय होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।