सहरसा : ट्रेवल एजेंसी में लाखों के सामानों व रुपये चोरी
सहरसा । नगर संवाददाता चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित ट्रेवल

सहरसा । नगर संवाददाता चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित ट्रेवल एजेंसी में नगदी सहित लाखों के सामानों की चोरी कर लिया। जबकि पुरब बाजार स्थित हैंडलूम दुकान में भी चोरी का प्रयास किया। चांदनी चौक स्थित ट्रेवल एजेंसी संचालक प्रकाश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात दस बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे जब दुकान खोलने गए तो देखा की दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। दुकान का एसबेसटस टुटा हुआ था। दुकान से दो लैपटाप, एक प्रिंटर, कम्प्यूटर का सारा सामान सहित एक लाख 66 हजार रुपये चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
साथ हीं दुकान में लगा सीसीटीवी डीवीआर भी गायब था। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया ।पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुरब बाजार स्थित सिद्धी विनायक हैंडलूम संचालक पिंटू कुमार ने बताया कि चोरों ने दुकान में चोरी का प्रयास किया। लेकिन ताला नहीं टुटने के कारण चोरी की घटना में असफलता मिली। पीड़ित ने बताया कि चोर दीवार मे लगे सीसीटीवी कैमरे चोरी कर लिया। पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रावाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।