सहरसा: आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
बिजलपुर में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन ईकाई के प्रांगण में आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। सीडीपीओ अवन्तिका कुमारी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया और सेविकाओं को पोषण केन्द्र...

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन ईकाई बिजलपुर के प्रांगण में आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। सीडीपीओ अवन्तिका कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन करते हुये सीडीपीओ ने इसके उद्देश्य के बारे में सेविकाओं को विस्तृत जानकारी दी। सीडीपीओ ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केन्द्र को पोषण केन्द्र में बदलने के साथ साथ शिक्षा प्रदान करनेवाला केन्द्र बनाना, प्रत्येक बच्चे को प्रतिदिन कम से कम दो घंटे उच्च गुणवत्ता प्री स्कूल देना तथा बच्चों को पूरक पोषण और प्रारम्भिक देखभाल तथा शिक्षा प्रदान करना है।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रखण्ड क्षेत्र के 92 सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस मौके पर एल एस सुप्रिया, सोनी कुमारी सोनम, स्नेहा प्रिया, कार्यालय सहायक जवाहर कुमार एवं खुशबू कुमारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।