कटिहार : शहीद शुभम सिंह चौक के पास लगी ट्रांसफर में आग मची अफरातफरी
बुधवार की सुबह शहीद शुभम सिंह चौक के निकट ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वार्ड पार्षद ने बिजली पावर सबस्टेशन को सूचना दी और दमकल कर्मियों ने आग बुझाई। बिजली विभाग...

बारसोई निज प्रतिनिधि। बुधवार की सुबह लगभग 5:00 बजे शहीद शुभम सिंह चौक के निकट लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई तथा धू धू जलने लगे यह देखकर स्थानीय लोगों में अपरा तफरी मच गई लोग इधर-उधर भागने लगे एवं मुख्य सड़क कुछ देर के लिए जाम हो गया l स्थानीय वार्ड पार्षद आशा कुमारी साह ने तुरंत बिजली पावर सबस्टेशन में दूरभाष पर जानकारी दी तथा बिजली काटने के लिए कहा गया । स्थानीय ग्रामीण नौशाद अंसारी ने इस घटना की जानकारी दमकल गर्मी को दी तथा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया । सूचना मिलते ही तुरंत दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर लगे ट्रांसफार्मर में आग को बुझाया । इस संबंध में मुख्य पार्षद विमला देवी ने कहा कि बिजली विभाग के पदाधिकारी फोन तक नहीं उठाते हैं। कैसे देंगे घटना की जानकारी । सरकार के आदेश का खुलेआम उल्लंघन करते हुए पदाधिकारी । बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता ,कन्या अभियंता मुख्यालय छोड़कर कटिहार में रहते हैं। इसलिए सह समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंचते हैं । गर्मी की शुरुआत होते ही बिजली आंख मिचोनी शुरू कर दी है। 24 घंटे में 10 घंटे भी बिजली बारसोई नगर पंचायत वासियों को नहीं मिल पाती है। इस संबंध में बिजली विभाग के कन्या अभियंता सहदेव सिंह ने कहा कि जानकारी प्राप्त हुई है कि शहीद शुभम सिंह चौक के पास ट्रांसफार्मर में आग लगी थी दमकल कर्मी द्वारा आग बुझा दी गई है तथा बिजली मिस्त्री पहुंचकर ट्रांसफार्मर को ठीक कर रही है थोड़ी देर में सुचारू ढंग से बिजली बाहर हो जाएंगे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।