सुपौल: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के गणपतगंज बाजार में बुधवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के निर्दोष लोगों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में कई नेताओं ने मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और...

राघोपुर, एक संवाददाता। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के गणपतगंज बाजार में बुधवार की शाम पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान धरहरा मुखिया कमलेश कुमार साह, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष बाबू कल्याण, होमगार्ड बेचन राम, हेमकांत कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार, सुनील शर्मा, जयनारायण यादव, मानव साह, आयुष चौधरी, संजय, प्रभाष कुमार, प्रवीण कुमार, सुमित कुमार आदि लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्र नेता आशीष कल्याण ने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या को भारत माफ नहीं करेगा। अपराधियों को सजा मिलने तक हम नहीं रहेंगे। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का देशभर में विरोध हो रहा है। लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और सजा की मांग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।