बाइक चोर भेजे गए जेल
भागलपुर में कोतवाली और तिलकामांझी पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। 9 जून को संजय साह की बाइक चुराई गई थी, जिसे बाद में पुलिस ने शराब के साथ जब्त किया। आरोपित अरविंद पंडित...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। कोतवाली और तिलकामांझी पुलिस द्वारा बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किये गये दो आरोपितों को शुक्रवार को जेल भेज दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी से 9 जून 2023 को खरीक निवासी सब्जी कारोबारी संजय साह की बाइक चोरी हो गयी थी। बाद में उक्त बाइक को शराब के साथ खरीक पुलिस ने जब्त किया था। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामले में बाइक चोरी करने वाले आरोपित खरीक निवासी अरविंद पंडित को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को तिलकामांझी स्थित एक निजी नर्सिंग होम के बाहर से बाइक चोरी करते रंगेहाथ पकड़े गये अलीगंज महेशपुर निवासी अरविंद कुमार को लोगों ने पकड़ उसकी धुनाई कर दी थी। शुक्रवार को तिलकामांझी पुलिस ने बाइक मालिक हुसैनपुर निवासी मो रहमत के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।