Violent Clash Over Land Dispute in Gosai Daspur Six Injured गोसाईंदासपुर में जमीन विवाद में मारपीट छह घायल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsViolent Clash Over Land Dispute in Gosai Daspur Six Injured

गोसाईंदासपुर में जमीन विवाद में मारपीट छह घायल

एक व्यक्ति पर गोतिया का जमीन गलत ढंग से रजिस्ट्री कराने का आरोप फैसला करने

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 13 April 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
गोसाईंदासपुर में जमीन विवाद में मारपीट छह घायल

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के गोसाईंदासपुर गांव में शनिवार सुबह नौ बजे के करीब जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से छह लोग घायल हो गए। सभी का इलाज नाथनगर रेफरल अस्पताल में चल रहा है।

मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि सुबह दो गोतिया परिवार के बीच आठ फीट जमीन को लेकर रास्ता विवाद के कारण मारपीट हुई। जिसका थाना स्तर पर भी समाधान करा दिया गया था, लेकिन गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने ही गोतिया की जमीन की गलत ढंग से रजिस्ट्री करा ली। इसका पंचायत करने सुबह हमलोग पहुंचे थे। जहां आरोपी और उनके घर की महिला ने उनपर लाठी चला दी। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपी को थाने ले आई और दूसरे पक्ष को भी थाना बुलाया। करीब सौ की संख्या में ग्रामीण थाना पहुंच गए। इंस्पेक्टर की गैर मौजूदगी में ओडी पदाधिकारी को पीड़ित पक्ष को लिखकर आवेदन देने को कहा। वहीं थाना स्तर पर निर्णय हुआ की जो जमीन विवाद है उसे अंचलाधिकारी निपटाएंगे। साथ ही आरोपी को आम आदमी रास्ता बंद नहीं करने को कहा गया। इसपर उसने भी रजामंदी दिखाई और मामला को खत्म करने का भरोसा दिया। 

मिर्च पाउडर शरीर पर उड़ाया

गोसाईदासपुर के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब मुखिया प्रतिनिधि के बचाव में ग्रामीण पहुंचे को आरोपी के परिवार वालों ने लाल मिर्च पाउडर ग्रामीणों के ऊपर फेंक दिया, जिससे कई ग्रामीणों समेत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को भी शरीर में पड़ गया। कई ग्रामीणों के आंखों में मिर्च का पाउडर जाने से बहुत परेशानी हुई।

ये लोग हैं घायल

नेहा कुमारी, विनोद कुमार, फूल कुमारी, साधना देवी, अमरदीप पोद्दार, अरविंद पोद्दार

उतरी पहने मुखिया प्रतिनिधि पहुंचे थे थाना

दो दिन पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद शर्मा की मां का निधन हुआ है। उतरी पहने मुखिया प्रतिनिधि ने नाथनगर थाने पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद को शांत कराने का काम किया। इस बात पर थानास्तर से भी आरोपित पक्ष को कड़ी फटकार पुलिस पदाधिकारियों ने लगायी।

इंस्पेक्टर, नाथनगर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। मारपीट की घटना में जो लोग घायल हुए हैं उनका इलाज नाथनगर रेफरल अस्पताल में पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग कर कराया गया है। घटना में दोनों पक्षों के बीच यदि समझौता हो जाता है तो ठीक है। अन्यथा लिखित शिकायत मिलेगी तो मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।