Big action of CBI in Patna Income Tax Deputy Commissioner Vijendra arrested know what is the matter पटना में CBI का बड़ा एक्शन, इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर विजेंद्र गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Big action of CBI in Patna Income Tax Deputy Commissioner Vijendra arrested know what is the matter

पटना में CBI का बड़ा एक्शन, इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर विजेंद्र गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?

आयकर विभाग के उप आयुक्त विजेंद्र और उनके सहयोगी पश्चिम चंपारण निवासी दिनेश कुमार अग्रवाल को शुक्रवार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दिल्ली, मुंबई, ठाणे, पश्चिम चंपारण, बेंगलुरू और केरल में छापेमारी की थी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
पटना में CBI का बड़ा एक्शन, इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर विजेंद्र गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आयकर विभाग के उप आयुक्त विजेंद्र और उनके सहयोगी पश्चिम चंपारण निवासी दिनेश कुमार अग्रवाल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उन पर आयकर निर्धारण की फेसलेस योजना को विफल करने का आरोप है। मालूम हो कि दिनेश कुमार अग्रवाल ने वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था । सीबीआई ने इससे पहले छह फरवरी 2025 को इस मामले में दिल्ली, मुंबई, ठाणे, पश्चिम चंपारण, बेंगलुरू और केरल में छापेमारी की थी।

इस छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज, रिश्वत के साक्ष्य और कुछ डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मिले थे। जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने इस संबंध में आयकर विभाग से मिली शिकायत के आधार र जांच शुरू की थी और साक्ष्य मिलने पर आयकर विभाग के एक उप आयुक्त और दो इंस्पेक्टरों, पांच चार्टर्ड अकाउंटेंट और एक निजी व्यक्ति के साथ अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।