bihar congress leaders discussion with rahul gandhi and mallikarjun kharge deal on alliance with rjd राजद से गठबंधन पक्का लेकिन सीएम पर फैसला बाद में; ज्यादा और जिताऊ सीट लेना कांग्रेस की नई रणनीति, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar congress leaders discussion with rahul gandhi and mallikarjun kharge deal on alliance with rjd

राजद से गठबंधन पक्का लेकिन सीएम पर फैसला बाद में; ज्यादा और जिताऊ सीट लेना कांग्रेस की नई रणनीति

  • इस बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ सम्मानजनक समझौता करेगी। इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को एकजुट होकर जमीनी स्तर पर खुद को मजबूत करने की हिदायत दी है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 26 March 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on
राजद से गठबंधन पक्का लेकिन सीएम पर फैसला बाद में; ज्यादा और जिताऊ सीट लेना कांग्रेस की नई रणनीति

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर बिहार कांग्रेस के नेताओं ने शीर्ष नेताओं के साथ दिल्ली में मंथन किया है। इस मंथन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे। इस बैठक के दौरान एक तरफ जहां कांग्रेस ने बिहार चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तैयार की तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन पर भी विचार किया गया। इसके अलावा इस चुनाव में गठबंधन के सीएम फेस को लेकर भी बातचीत हुई है। बैठक में मौजूद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने नेताओं को इस चुनाव में जीत का मंत्र भी दिया। बैठक में फैसला किया गया कि कांग्रेस इस चुनाव में ज्यादा औऱ जिताऊ सीट लेने की नई रणनीति के तहत मैदान में उतरेगी।

RJD से गठबंधन लेकिन CM फेस पर…

इस बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ सम्मानजनक समझौता करेगी। इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को एकजुट होकर जमीनी स्तर पर खुद को मजबूत करने की हिदायत दी है, ताकि राजद के साथ गठबंधन में अधिक व मजबूत सीट हासिल की जा सके। कृष्णा अल्लावरू ने कहा है कि सीएम फेस पर बाद में फैसला होगा। अल्लावरू ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, कौन नहीं होगा। घोषित करना है या नहीं करना है…यह सामूहिक फैसला होगा। उसपर अभी कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है।

ये भी पढ़ें:आंख फोड़ दी, गुप्तांग पर भी जख्म; बिहार में नग्न हालत में लाश मिलने से हड़कंप
ये भी पढ़ें:बिहार में घर में घुसकर महिला से रेप, पीड़िता ने तेजाब फेंक आरोपी का चेहरा जलाया

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई बिहार प्रदेश कांग्रेस नेताओं की बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। लगभग सभी प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने अपनी बात रखी। प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि ज्यादातर नेताओं ने राजद के साथ सम्मानजनक समझौते की वकालत की है।

राहुल गांधी ने नेताओं को दिए मंत्र

सूत्रों का कहना है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया। राहुल गांधी ने नेताओं को जमीनी स्तर पर खुद को मजबूत करने की हिदायत दी है। वर्ष 2020 के चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीट पर चुनाव लड़ा था पर इस बार अधिक और मजबूत सीट चाहती है। क्योंकि, पिछले चुनाव में कांग्रेस के हिस्से में कई कमजोर सीट आई थी।

ये भी पढ़ें:बिहार में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, दो बोगियों के कांच टूटे

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ‘एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बिहार में बदलाव की बयार है। बिहार की जनता विकास, सामाजिक न्याय और अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। भर्ती घोटाला, पेपर लीक और बेरोजगारी से युवाओं में नाराजगी है। हम मौजूदा सरकार को हटाकर बिहार में समावेशी विकास और सभी के अधिकारों को सुरक्षित करने वाली सरकार लाएंगे।

इंडिया गठबंधन मजबूती से चुनाव में उतरेगा- राजेश कुमार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने साफ किया कि पार्टी चुनाव में इंडिया गठबंधन के घटकदलों के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में भाजपा और उनके सहयोगी दलों को सत्ता से हटाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव अभियान के दौरान जनता से जुड़े मुद्दों को उठाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी और पलायन एक बड़ा मुद्दा है। बिहार में इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगा। जहां तक बात सीट बंटवारे की है, इस बारे में वक्त आने पर बात की जाएगी।

प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि बैठक में बिहार की चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई है। सभी नेताओं ने अपनी बात रखी है। पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, वरिष्ठ नेता मीरा कुमार और तारिक अनवर सहित कई अन्य नेता शामिल हुए।

ये भी पढ़ें:किसान और ठेकेदार से लेवी वसूलने का धंधा, बिहार में 8 नक्सलियों को पुलिस ने पकड़ा
ये भी पढ़ें:बिहार में एक धुर जमीन के लिए बहा खून, दो भाई भिड़े; लाठी से मारपीट में 7 जख्मी