Bihar elections will be held under the leadership of Vinod Singh Gunjiyal he became Chief Electoral Officer विनोद सिंह गुंजियाल की अगुवाई में होगा बिहार चुनाव, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बने, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar elections will be held under the leadership of Vinod Singh Gunjiyal he became Chief Electoral Officer

विनोद सिंह गुंजियाल की अगुवाई में होगा बिहार चुनाव, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बने

विनोद सिंह गुंजियाल को बिहार का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) नामित किया गया है। शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई। जिसके बाद अब साफ हो गया है कि गुंजियाल की अगुवाई में ही बिहार चुनाव होगा।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 25 April 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
विनोद सिंह गुंजियाल की अगुवाई में होगा बिहार चुनाव, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बने

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2007 बैच के अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल को बिहार का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) नामित किया गया है। शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय की ओर से इस आशय की अधिसूचना जारी की गयी। विनोद सिंह गुंजियाल वर्तमान सीईओ एचआर श्रीनिवास के स्थान पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। इसके पहले गुंजियाल बिहार सरकार के वर्तमान सभी पदभार से मुक्त हो जाएंगे। साथ ही, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में कार्य करते हुए बिहार सरकार के अधीन कोई अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगे।

राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों का नाम सीईओ, बिहार के लिए भारत निर्वाचन आयोग को भेजा था। आयोग ने विनोद सिंह गुंजियाल के नाम पर मुहर लगाई है। आयोग के अनुसार, गुंजियाल को तत्काल सीईओ, बिहार का पद भार ग्रहण करना होगा। वहीं, सात दिनों के अंदर इसकी जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को भी देनी होगी। गुंजियाल को नामित किए जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि उनके निर्देशन में ही बिहार विधानसभा का अगला चुनाव होगा। मालूम हो कि गुंजियाल वर्तमान में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव के पद पर तैनात हैं।