Bihar Teacher transfer update second phase list is ready बिहार में टीचर ट्रांसफर पर अपडेट, दूसरे चरण की लिस्ट तैयार; इन शिक्षकों का होगा तबादला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Teacher transfer update second phase list is ready

बिहार में टीचर ट्रांसफर पर अपडेट, दूसरे चरण की लिस्ट तैयार; इन शिक्षकों का होगा तबादला

बिहार में शिक्षकों के तबादले की दूसरी लिस्ट जारी होने वाली है। दूसरे चरण की सूची में भी कैंसर से पीड़ित शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 28 Feb 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में टीचर ट्रांसफर पर अपडेट, दूसरे चरण की लिस्ट तैयार; इन शिक्षकों का होगा तबादला

Bihar Teacher Transfers: बिहार में ट्रांसफर की राह देख रहे शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। शिक्षा विभाग ने दूसरे चरण की ट्रांसफर लिस्ट तैयार कर ली है। दूसरी लिस्ट में कुल बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से चयनित कुल 180 शिक्षकों का तबादला किया जाएगा। अगले एक-दो दिनों में इन्हें स्कूल आवंटित कर दिए जाने की संभावना है। इससे पहले प्रथण चरण में पुराने वेतनमान वाले 35 शिक्षकों का तबादला हुआ था। ये सभी कैंसर से जूझ रहे शिक्षक हैं।

शिक्षा विभाग ने बीपीएससी से बहाल 250 शिक्षकों के आवेदनों की स्क्रूटिनी कराई थी। इनमें 180 के ट्रांसफर पर सहमति बनी। इसके बाद इन 180 शिक्षकों के आवेदनों को संबंधित जिले में भेजा गया। जिलों द्वारा विद्यालय आवंटन कर विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है। अब, विभाग के स्तर पर गठित कमेटी द्वारा रिपोर्ट की जांच स्कूल आवंटन का आदेश जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कैंसर की समस्या से गुजर रहे 400 नियोजित शिक्षकों के तबादले के आवेदन की स्क्रूटिनी भी शुरू हो गई है। बता दें कि बिहार में कुल 1 लाख 90 हजार शिक्षकों ने तबादले को आवेदन दिया है।

ये भी पढ़ें:BPSC से चयनित 10 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे नीतीश, 9 मार्च को आयोजन

विभाग ने आवेदनों को कई श्रेणी में बांटा है। सबसे पहले कैंसर पीड़ित शिक्षकों का तबादला हो रहा है। इसके बाद असाध्य रोगों से पीड़ित शिक्षकों के आवेदनों की स्क्रूटिनी होगी। इस तरह चरणवार सभी एक लाख 90 हजार टीचर का ट्रांसफर किया जाएगा। इस संबंध में विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि सॉफ्टवेयर से शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया जा रहा है। शुरुआत में थोड़ी दिक्कत हो रही है। जल्द तबादले की प्रक्रिया तेज होगी।