चंडी में 19वीं पैरा स्पेशल बिहार राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप शुरू
चंडी में 19वीं पैरा स्पेशल बिहार राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप शुरूचंडी में 19वीं पैरा स्पेशल बिहार राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप शुरूचंडी में 19वीं पैरा स्पेशल बिहार राज्य स्तरीय पावर...

चंडी में 19वीं पैरा स्पेशल बिहार राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप शुरू विजेता खिलाड़ियों को नोएडा में जाने का मिलेगा मौका फोटो : चंडी खेल : चंडी में 19वीं पैरा स्पेशल बिहार राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में शामिल होने वाले खिलाड़ी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। चंडी में 19वीं पैरा व स्पेशल बिहार राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें 36 खिलाड़ी शामिल हुए। इसके विजेता खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश के नोएडा में होने वाले राष्ट्रीय स्तर की पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। वे वहां अपना जौहर दिखाएंगे। थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार व कोच कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि इसमें अन्य जिलों से भी कई खिलाड़ी आए हुए हैं। इस प्रतियोगिता की शुरुआत सोमवार को की गयी। मौके पर प्रदीप कुमार, गौतम सिंह, आकाश सिंह, हिमांशु सिंह, लोडर राहुल कुमार, उज्जवल कुमार, ट्विंकल कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।