बोले बिहारशरीफ : 125 फुटपाथियों का लिया गया आवेदन
बोले बिहारशरीफ : 125 फुटपाथियों का लिया गया आवेदनबोले बिहारशरीफ : 125 फुटपाथियों का लिया गया आवेदन बोले बिहारशरीफ : 125 फुटपाथियों का लिया गया आवेदन बोले बिहारशरीफ : 125 फुटपाथियों का लिया गया आवेदन...

बोले बिहारशरीफ : 125 फुटपाथियों का लिया गया आवेदन बिहारशरीफ, निज संवाददाता। फुटपाथी दुकानदारों का पहचान पत्र बनेगा, साथ ही वेंडिंग जोन भी बनेगा। नगर निगम फुटपाथियों को जल्द पहचान पत्र देगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फुटपाथियों से आधार कार्ड व दो तस्वीरें ली गयी हैं। अब तक सवा सौ से अधिक फुटपाथी दुकानदारों ने अपने कागजात जमा करवाया है। इससे फुटपाथियों में उम्मीद की नई किरण जगी है। नगर निगम क्षेत्र में रोजाना पांच हजार से अधिक फुटपाथी सड़क किनारे अपनी दुकानें लगाते हैं। जबकि, लगभग चार हजार 760 फुटपाथी दुकानदार नगर निगम से सूचीबद्ध हैं। इसके साथ ही, वेंडिंग जोन बनाने के लिए भी प्रयास तेज कर दिया गया है। हालांकि, वेंडिंग जोन बनाने की हलचल से ही फुटपाथियों दुकानदारों में खुशी का ठिकाना नहीं है। शहर में निर्माणाधीन आनंद पथ में छह जगहों पर वेंडिंग जोन आकर ले चुका है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने 11 जनवरी के अंक में ‘न वेंडिंग जोन है न पहचान पत्र... आखिर हम जाएं कहां शीर्षक से ‘बोले बिहारशरीफ में फुटपाथियों की समस्याओं को प्रमुखता से छापा था। इसमें दर्जनों फुटपाथियों ने पहचान पत्र नहीं मिलने की बात कही थी। उनमें यह भी आक्रोश था कि वेंडिंग जोन नहीं बनाया जा रहा है। इसके बाद जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने उनकी परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए उनसे कागजात की मांग की थी। तब फुटपाथी दुकानदारों ने मेयर के पास अपना आधार कार्ड की कॉपी व दो फोटो जमा करवाया था। मेयर मेयर अनीता देवी ने बताया कि हम फुटपाथियों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर हैं। उनकी मांगें जायज हैं। सभी फुटपाथियों को पहचान पत्र मुहैया कराया जाएगा। इसकी कवायद चल रही है। फुटपाथियों से फोटो व कागजात आ चुके हैं। इसकी जांच करवायी जा रही है। पहचान पत्र बनवाकर उन्हें दिया जाएगा। शहर में अन्य तीन जगहों पर वेंडिंग जोन बनाने की भी योजना पर काम चल रहा है। सोहसराय, खंदकपर व भरावपर में वेंडिंग जाने बनवाने का प्रयास जारी है। मेयर ने कहा कि शहर की सुंदरता व स्वच्छता के साथ ही फुटपाथियों की आजीविका को बरकरार रखने के लिए वेंडिंग जोन बनवाना आवश्यक है। वहां उन्हें शिफ्ट करने से सड़कों पर यातायात भी पूरी तरह से सहज हो सकेगा। इससे शहरवासियों को जाम से निजात मिलेगी। वहीं फुटपाथियों को इधर-उधर नहीं होना पड़ेगा। वे वहां अपना कारोबार भी बढ़ा सकेंगे। फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी ने इसके लिए ‘हिन्दुस्तान को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि पहचान पत्र मिलने से फुटपाथी दुकानदारों को काफी सुविधा होगी। उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़ेगा। आंकड़ों की नजर में बिहारशरीफ: नगर निगम बना 2007 में स्मार्ट सिटी में शामिल हुआ 2017 में क्षेत्रफल 40.05 वर्ग किलोमीटर स्मार्ट प्रोजेक्ट पर काम हुआ लगभग 15 सौ करोड़ नगर निगम की अनुमानित आबादी 4,15,517 वार्डों की संख्या 51 फुटपाथी दुकानदारों की संख्या 4,760
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।