भगवान महावीर स्वामी की जयंती 10 को
भगवान महावीर स्वामी की जयंती 10 अप्रैल को पावापुरी में धूमधाम से मनाई जाएगी। जैन श्वेतांबर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और शोभायात्रा का आयोजन होगा। श्रद्धालु भगवान महावीर के सिद्धांतों का स्मरण कर...

भगवान महावीर स्वामी की जयंती 10 को पावापुरी में धूमधाम से मनाने की चल रही तैयारी पावापुरी निज संवाददाता। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती 10 अप्रैल गुरुवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जाएगी। पावापुरी स्थित भगवान महावीर की निर्वाण भूमि जैन श्वेतांबर मंदिर और जल मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होगा। जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु शामिल होंगे। जैन श्वेतांबर मंदिर के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पारसान व सचिव शांतिलाल बोथरा ने बताया कि जयंती के दिन सुबह मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। भगवान महावीर के चरणों में अभिषेक, शांतिधारा और महामंगल आरती का आयोजन होगा। जैन श्रद्धालु तप-त्याग और अहिंसा का संकल्प लेंगे। भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी : जैन श्वेतांबर मंदिर के ट्रस्टी सुभाष बोथरा ने कहा कि महावीर जयंती के उपलक्ष्य में पावापुरी में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में श्रद्धालु भक्ति गीत गाते हुए शामिल होंगे। "तृष्णा नंदन वीर की जय बोलो महावीर की के नारे से पावापुरी की वादियां गूंजेगी। शोभायात्रा मार्ग को रंग-बिरंगे ध्वज, तोरण द्वार और फूलों से सजाया जाएगा। जैन श्वेतांबर मंदिर के प्रबंधक गीतम मिश्रा व हेमचंद भूरा ने कहा कि इन कार्यक्रमों में जैन भक्तों द्वारा भगवान महावीर के जीवन, उनके अहिंसा, सत्य और अपरिग्रह के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला जाएगा। जयंती का महत्व : भगवान महावीर का जन्म 599 ईसा पूर्व बिहार के वैशाली में हुआ था। उन्होंने अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह के सिद्धांतों का प्रचार किया। महावीर जयंती पर उनके उपदेशों का स्मरण कर श्रद्धालु जीवन में उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेंगे। पावापुरी में जयंती को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।