Bihar Deputy CM Samrat Chaudhary Promises NDA Victory in Assembly Elections सूबे में जंगल राज की नहीं होगी वापसी : सम्राट, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsBihar Deputy CM Samrat Chaudhary Promises NDA Victory in Assembly Elections

सूबे में जंगल राज की नहीं होगी वापसी : सम्राट

हिसुआ, संसू।एनडीए डटकर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और सूबे के सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। बिहार की जनता अब जंगलराज की वापसी नहीं चाहती है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 8 April 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
सूबे में जंगल राज की नहीं होगी वापसी : सम्राट

हिसुआ, संसू। एनडीए डटकर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और सूबे के सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। बिहार की जनता अब जंगलराज की वापसी नहीं चाहती है। ये बातें सोमवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हिसुआ स्थित भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही। इस दौरान उन्होंने कई लोगों को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू राज में घोटाला और अपहरण खुलेआम होता था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बिहार में विकास की गंगा बहाने में जुटी हुई है। उन्होंने नवादा में मेडिकल कॉलेज और खनवां में कैंसर अस्पताल के निर्माण की चर्चा करते हुए कहा कि यह जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा देश ही नहीं पूरे विश्व कि सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। इससे पहले हिसुआ में पूर्व विधायक अनिल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत किया। मौके पर वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार विद्यार्थी, जिला पार्षद बसंती देवी, लक्ष्मीकांत ऊर्फ बिगन सिंह, चंदन कुमार, मनीष कुमार, मुरारी सिंह, पवन कुमार गुप्ता, जीतेन्द्र कुमार, सुनील कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।