न बरतें लापरवाही, बंद पड़े 52 नलकूपों को जल्द करें चालू
न बरतें लापरवाही, बंद पड़े 52 नलकूपों को जल्द करें चालू न बरतें लापरवाही, बंद पड़े 52 नलकूपों को जल्द करें चालू

न बरतें लापरवाही, बंद पड़े 52 नलकूपों को जल्द करें चालू डीएम ने विभिन्न विभाग के कार्यों की समीक्षा की भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता से जबाव तलव फोटो 21मनोज03 कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम आरिफ अहसन। शेखपुरा, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट में बुधवार को हुई जिला तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक में डीएम आरिफ अहसन ने जिले में बंद पड़े 52 नलकूपों को जल्द से जल्द चालू करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने पथ प्रमंडल, सिंचाई प्रमंडल, लघु जल संसाधन, भवन, ग्रामीण कार्य, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, सर्व शिक्षा अभियान सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की। सिंचाई प्रमंडल की समीक्षा में बताया गया कि सकरी-जिराईन नदी पर दरियापुर बीयर का निर्माण कार्य 93 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
पंचनलवा व पांची नहर का निर्माण कार्य तेजी चल रहा है। लघु जल संसाधन विभाग द्वारा बताया कि मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के तहत कुल 1966 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 1697 को स्वीकृति दी गई है। जिलें में कुल 159 राजकीय नलकूप हैं। विभिन्न कारणों से 52 नलकूप बंद हैं। डीएम ने बंद पड़े नलकूपों को चालू करने का आदेश दिया है। भवन प्रमंडल के कार्यों की समीक्षा के क्रम में कई योजनाओं में धीमी प्रगति रहने के कारण कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण किया गया है। भीषण गर्मी को देखते हुए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को नल-जल योजना से जलापूर्ति निर्बाध रूप से बहाल रखने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।