EWS Applications Rejected for Gram Kachhari Secretary Post in Hilsa Due to Missing Certificates ग्राम कचहरी सचिव पद के हिलसा में ईडब्ल्यूएस के सभी आवेदन रिजेक्ट, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsEWS Applications Rejected for Gram Kachhari Secretary Post in Hilsa Due to Missing Certificates

ग्राम कचहरी सचिव पद के हिलसा में ईडब्ल्यूएस के सभी आवेदन रिजेक्ट

ग्राम कचहरी सचिव पद के हिलसा में ईडब्ल्यूएस के सभी आवेदन रिजेक्टग्राम कचहरी सचिव पद के हिलसा में ईडब्ल्यूएस के सभी आवेदन रिजेक्टग्राम कचहरी सचिव पद के हिलसा में ईडब्ल्यूएस के सभी आवेदन रिजेक्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 13 Feb 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
ग्राम कचहरी सचिव पद के हिलसा में ईडब्ल्यूएस के सभी आवेदन रिजेक्ट

हिन्दुस्तान खास : ग्राम कचहरी सचिव पद के हिलसा में ईडब्ल्यूएस के सभी आवेदन रिजेक्ट आवेदन के साथ प्रमाण-पत्र संलग्न नहीं होना बताया गया कारण लोगों ने बताया-ऑनलाइन प्रमाण-पत्र अपलोड करने का नहीं था ऑप्शन फोटो- 13सीकेहिलसा01 : हिलसा के प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का मुख्य भवन। हिलसा, निज संवाददाता। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए निकाले गये विज्ञापन में एक नया पेच आ गया। इसके चक्कर में आये हैंआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आवेदक। इस पद के लिए हिलसा में आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों के आवेदन को रद्द कर दिये गये हैं। इसकी मुख्य वजह आवेदन के साथ ईडब्ल्यूएस के प्रमाण-पत्र का संलग्न नहीं होना बताया गया। पिछले माह जनवरी में ग्राम कचहरी सचिव के रिक्त एक हजार 583 पद लिए पंचायती राज विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिया गया था। आवेदन 16 से 29 जनवरी लिया गया। इसके बाद विभागीय आदेश पर प्रखंड स्तर पर नियोजन की प्रक्रिया शुरू हुई। प्रक्रिया के दौरान अधिकारी तब पसोपेश में पड़ गये, जब ईडब्ल्यूएस पद के लिए किए गए आवेदन में प्रमाण-पत्र संलग्न नहीं पाया। ऐसी स्थिति में अधिकारी द्वारा उच्चाधिकारी से मार्गदर्शन मांगा गया। उच्चाधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र नहीं होने की स्थिति में सभी आवेदन को रद्द करने का निर्देश प्राप्त हुआ। उच्चाधिकारी से निर्देश मिलते ही ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए आवेदन करने वाले हिलसा के 69 आवेदनों को रद्द कर दिया गया। जबकि, अन्य कैटेगरी के रिक्त पदों के लिए बहाली की प्रक्रिया जारी है। पूरे बिहार में आवेदनों के रिजेक्ट होने की चर्चा: बिहार में ग्राम कचहरी सचिव पद के रिक्त एक हजार 583 पदों में से 138 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए आरक्षित किया गया है। आवेदकों की मानें तो ऑनलाइन आवेदन करते समय कैटेगरी का ऑप्शन आता था। शैक्षणिक योग्यता, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड हुआ। लेकिन, ईडब्ल्यूएस से संबंधित प्रमाण-पत्र लोड करने का ऑप्शन नहीं आता था। इस कारण आवेदकों का ईडब्ल्यूएस से संबंधित प्रमाण-पत्र अपलोड नहीं हुआ। चर्चा है कि हिलसा के अधिकारी द्वारा किए गए उक्त खुलासे के बाद सिर्फ हिलसा ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में ग्राम कचहरी सचिव पद के वैसे आवेदनों को रद्द कर दिया गया, जो ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित था। जिले में रिक्ति की स्थिति: नालंदा जिले में ग्राम कचहरी सचिव के कुल 68 पद रिक्त थे। इनमेन से एससी के लिए 15, एसटी के लिए तीन, ईबीसी के लिए सात, बीसी के लिए नौ, ईबीसी महिला के लिए दो, ईडब्ल्यूएस के लिए छह पद आरक्षित थे। शेष 26 पद को अनारक्षित रखा गया था। कमेटी करेगी चयन: संबंधित ग्राम कचहरी के सरपंच की अध्यक्षता वाली कमेटी सचिव की बहाली करेगी। इस कमेटी में सचिव के अलावा उपसरपंच सदस्य व बीडीओ सदस्य सचिव होंगे। रिक्त पदों के विरुद्ध प्राप्त आवेदनों की मेधा सूची तैयार कर औपबंधिक मेधा सूची जारी की जाएगी। औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्ति मिलने पर निष्पादन बाद कमेटी अंतिम मेधा सूची प्रकाशित करेगी। मेधा अंक में प्रथम स्थान पर रहने वाले आवेदक को ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए चयनित किया जाएगा। मेधा सूची में उच्च डिग्री रखेगी बहुत महत्व: ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए निकाली गयी बहाली के लिए भले ही न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट रखी गयी है, लेकिन इसमें उच्च डिग्री बहुत महत्व रखेगी। बताया जाता है कि इंटरमीडिएट के कुल प्राप्त प्रतिशत अंक में स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्रीधारी को क्रमश: 10 व 20 अंक जुट जाएंगे। अर्थात अगर कोई आवेदक इंटरमीडिएट में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है तथा उसके पास स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री है, तो उसका मेधा सूची में अंक प्रतिशत 90 हो जाएगा। कहते हैं अधिकारी: उच्चाधिकारी के आदेश पर ईडब्ल्यूएस से संबंधित आवेदनों को रद्द किया गया है। जल्द ही विभाग द्वारा आदेश प्राप्त होने की संभावना है। विभागीय आदेश के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। अमर कुमार, बीडीओ, हिलसा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।