फल दुकानदार से मारपीट और लूटपाट
फल दुकानदार से मारपीट और लूटपाट फल दुकानदार से मारपीट और लूटपाट फल दुकानदार से मारपीट और लूटपाट

फल दुकानदार से मारपीट और लूटपाट उधारी मांगने पर बढ़ा विवाद, पुलपर मोहल्ले की घटना दोनों पक्षों ने दिया आवेदन, एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार फोटो : पुलपर हंगामा : बिहारशरीफ के पुलपर मोहल्ले में मारपीट की घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी नुरुल हक व अन्य । बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के पुलपर मोहल्ले में शुक्रवार देर शाम फल दुकानदार द्वारा उधार का पैसा मांगने पर हुए विवाद में मारपीट और लूटपाट की घटना हुई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित दुकानदार शहर के सालूगंज निवासी ललन कुमार ने बताया कि वह दुकान के पास बैठा था, तभी एक व्यक्ति नशे की हालत में पहुंचा और एक - एक किलो अंगूर एवं सेब खरीदा। इस पर दुकानदार के स्टाफ ने पहले बकाया रकम चुकाने की बात कही। इसी बात पर उक्त व्यक्ति भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए वापस चला गया। कुछ देर बाद वह करीब आधा दर्जन लोगों के साथ वापस लौटा और दुकान पर धावा बोल दिया। मारपीट करते हुए दुकान में रखे 22 हजार रुपये नकद लूट लिया। दुकानदार का आरोप है कि पिछले दो वर्षों से 1700 रुपये बकाया है। बार-बार मांगने पर वह पैसे देने से इंकार कर रहा था। जबकि दूसरे पक्ष के खरादी मोहल्ला निवासी इरशाद का आरोप है कि ज्यादातर फल खराब दिया गया था। इसी की शिकायत करने पहुंचे थे तो दुकानदार अपने सहयोगियों के साथ उसके साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी नुरुल हक , थानाध्यक्ष सम्राट दीपक व रंजीत कुमार रजक दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। समझाकर लोगों को शांत कराया। लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है। एक पक्ष का आरोप है कि उधारी मांगने पर हमला किया गया। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि दुकानदार द्वारा चुने हुए फल नहीं दिए जा रहे थे, इसी को लेकर विवाद हुआ। एससी-एसटी मामले में इरशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।