बदमाशों ने घर पर चढ़कर युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
बदमाशों ने घर पर चढ़कर युवक को मारी गोली, हालत नाजुक बदमाशों ने घर पर चढ़कर युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

बदमाशों ने घर पर चढ़कर युवक को मारी गोली, हालत नाजुक हिलसा थाना क्षेत्र के लालसे बिगहा गांव की घटना मारपीट में दूसरे पक्ष से भी तीन लोग हुए हैं घायल फोटो 13हिलसा04-हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पटना ले जाते परिजन। हिलसा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय थाना क्षेत्र के लालसे बिगहा गांव में मामूली विवाद में बदमाशों ने घर पर चढ़कर एक युवक को गोली मार दी गयी। गोली युवक के पैर व हाथ में लगी है। घायल युवक की पहचान स्व. रामानन्द प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र देवानंद हीरो के रूप में की गयी है। घायल के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव ने बताया कि रविवार की शाम में देवानन्द गांव के बाहर सड़क पर टहल रहा था। तभी, गांव के श्रवण प्रसाद मवेशी लेकर आया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर हरवे हथियार से लैस होकर आया और घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। देवानन्द के पैर व हाथ में गोली लगने से वह जमीन पर गिर गया। घटना को अंजाम देकर बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकला। अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव सहम गया। अफरातफरी की स्थिति बन गयी। घायल को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। चर्चा है कि पूर्व के विवाद को लेकर दोनों के बीच पहले झड़प हुई थी, उसके बाद गोलीबारी की गयी। झड़प में दूसरे पक्ष से भी तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में दो पक्षो में मारपीट व गोलीबारी हुई है। एक युवक के पैर में गोली लगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।