रिवाइज : प्रभु यीशु ने पापों से दिलाई मुक्ति: फादर माइकल
प्रभु यीशु ने पापों से दिलाई मुक्ति: फादर माइकलप्रभु यीशु ने पापों से दिलाई मुक्ति: फादर माइकलप्रभु यीशु ने पापों से दिलाई मुक्ति: फादर माइकलप्रभु यीशु ने पापों से दिलाई मुक्ति: फादर माइकल

प्रभु यीशु ने पापों से दिलाई मुक्ति: फादर माइकल गुड फ्राइडे पर राजगीर के संत मेरीज चर्च में हुई प्रार्थना सभा फोटो: राजगीर चर्च: राजगीर के संत मेरीज चर्च में गुड फ्राइडे पर प्रार्थना करते फादर माइकल। राजगीर, निज प्रतिनिधि। राजगीर के संत मेरीज कैथोलिक चर्च में गुड फ्राइडे पर प्रार्थना सभा और पवित्र मिस्सा का आयोजन हुआ। काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। फादर माइकल इग्नॉसियस ने बाइबल के वचन यूहन्ना का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रभु यीशु ने अपने बलिदान से मानवता को पापों से मुक्ति दिलाई, इसलिए उन्हें विश्व भर में पूजा जाता है। उन्होंने बताया कि हमें अपराधियों को क्षमा करना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। ईश्वर अच्छे कार्यों का मार्ग दिखाता है, जिसका पालन हमें करना चाहिए। श्रद्धालुओं ने 'बोझ सब के गुनाह का उठाकर वो लिए जा रहा है' जैसे भजनों के साथ प्रभु यीशु को याद किया और समाज, देश व विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की। मौके पर बिंदु पी कुरियाकोस, राजीव रंजन, सुशीला मिज, शैला कुमारी, लुइस खाखा, जगदीश दास, सिस्टर रोज, सोफिया आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।