नगरनौसा में हाई प्रोफाइल बिटक्वाइन माइनिंग का खुलासा
नगरनौसा में हाई प्रोफाइल बिटक्वाइन माइनिंग का खुलासा नगरनौसा में हाई प्रोफाइल बिटक्वाइन माइनिंग का खुलासा नगरनौसा में हाई प्रोफाइल बिटक्वाइन माइनिंग का खुलासा

नगरनौसा में हाई प्रोफाइल बिटक्वाइन माइनिंग का खुलासा बिटक्वाइन माइनिंग मशीन बरामद, दो मामले दर्ज पटना में दोहरे हत्याकांड का तार जुड़ा नगरनौसा से फोटो: नगरनौसा-नगरनौसा थाना में आरोपितों के पास से बरामद की गयी बिटक्वाइन माइनिंग मशीन। नगरनौसा, निज संवाददाता। पटना जिला के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या हुई थी। इसके तार नगरनौसा से जुड़ गये हैं। इस मामले की जांच के दौरान हाई प्रोफाइल बिटक्वाइन माइनिंग(क्रिप्टो करेंसी लेनदेन) के खेल का खुलासा हुआ है। माइनिंग मशीन बरामद की गयी है। अलग-अलग दो मामले दर्ज किये गये हैं। हत्या भी इसी ठगी के धंधे में लेनदेन को लेकर हुई थी। स्थानीय थाना की पुलिस के सहयोग से पटना जिला की पुलिस ने छापेमारी कर इस पूरे मामले का भंडाफोड़ किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से ठगी में इस्तेमाल होने वाले कई सामान बरामद किये गये हैं। थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन ने बताया कि पटना जिला में सौरभ कुमार व आनंद कुमार की गोली मारकर हत्या हुई थी। सौरभ नगरनौसा थाना क्षेत्र के भोभी गांव निवासी राजेश कुमार का पुत्र था। आनंद बेतिया जिला का रहने वाला था। इस मामले में शाहजहांपुर पुलिस ने पूछताछ के लए रोहित कुमार व सुमीत को हिरासत में लिया था। इसके बाद फतुहा डीएसपी के नेतृत्व में शाहजहांपुर व दनियावां थाना की पुलिस ने नगरनौसा पहुंची और उनके सहयोग से भोभी व सकरपुरा गांव में छापेमारी की। रोहित के घर से मिली मशीन: नालंदा व पटना की पुलिस ने भोभी गांव में रोहित के घर छापेमारी की तो माइनिंग मशीन बरामद की गयी। रोहित ने बताया कि सभी पार्टनर है। इस मशीन के माध्यम से बिटक्वाइन की माइनिंग करते हैं। इससे होने वाले फायदे को आपस में बांट लेते हैं। सभी लोग मृत सौरभ के घर से काम करते थे। सौरभ के घर की तलाशी लेने पर छह मोबाइल, चार दर्जन एटीएम कार्ड, 24 चेकबुक, 10 पासबुक, लैपटॉप, 94 हजार रुपये नगद व अन्य सामान बरामद हुए। इस मामले में भोभी गांव निवासी रोहित कुमार व नवादा जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बकसंडा गांव निवासी सुमीत कुमार पर नगरनौसा थाना में धोखाधड़ी का केस किया गया है। दोनों ने बताया कि हिलसा थाना क्षेत्र के हसनी गांव निवासी गोलू उर्फ रणविजय कुमार अभी अपने ननिहाल सकरपुरा गांव में रहता है। वह भी साथी है। सकरपुरा में उसके घर की तलाशी लेने पर लैपटॉप, मशीन, मोबाइल फोन, एक लाख 25 हजार रुपये व अन्य सामान मिले हैं। उसके खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।