Husband s Second Marriage Plans Threatened by Wife s Complaint at Women s Police Station शेखपुरा 02, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsHusband s Second Marriage Plans Threatened by Wife s Complaint at Women s Police Station

शेखपुरा 02

पति के सेहरा सजाने की सूचना पर पत्नी पुत्र समेत पहुंची महिला थाना दूसरी शादी रचाने की शिकायत करने शेखपुरा आई महिला पु. और मां के साथ शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता पति के द्वारा फिर से सेहरा सजाये...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 11 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
शेखपुरा 02

पति के सेहरा सजाने की सूचना पर पत्नी पुत्र समेत पहुंची महिला थाना अमीन की नौकरी लगी तो पत्नी और पुत्र को छोड़कर रचा रहा था दूसरी शादी 11 शेखपुरा 04 पति की दूसरी शादी रचाने की शिकायत करने शेखपुरा आई महिला पु. और मां के साथ शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता पति के द्वारा फिर से सेहरा सजाये जाने की सूचना पाकर शुक्रवार को एक महिला अपनी मां और पुत्र के साथ महिला थाना पहुंची। महिला थाना में पति को भी बुलाया गया पर पत्नी के नहीं रखने पर आमादा पति को महिला थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बगैर तालाक लिये दूसरी शादी रचाने पर जेल भेजे जाने की चेतावनी मिली तो पति का पार थोड़ा नरम हुआ पर मामला सुलझ नहीं पाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला पहले से कोर्ट में दर्ज है और कोर्ट का जो फैसला होगा वो मान्य होगा। पर बगैर तालाक लिये यदि पति दुबारा शादी करता है तो कानुनी कार्रवाई होगी। यह पूरा मामला चेवाड़ा के तियाय गाव का है जहां पति चुनचुन कुमार को अमीन के पद पर सरकारी नौकरी लगी है तो पत्नी और पुत्र को छोड़कर दूसरी शादी रचाना चाहता हैं। जमुई जिला के अलीगंज की पूजा कुमारी की शादी साल 2022 में चुनचुन के साथ हुई थी। बाद में महिला को एक पुत्र हुआ हैं। शादी में भी अपने को इंजीनियर बताकर जालफरेब कर युवक ने शादी रचाई थी और भरपूर दान दहेज लिया था। पिछले साल अमीन की नौकरी लगी तो अब पत्नी और पुत्र को छोड़कर दूसरी शादी रचाना चाहता है। 11 अप्रैल को ही चुनचुन की शादी होनी थी तभी पत्नी ने महिला थाना का दरबाजा खटखटाया तो शादी टल गई। पत्नी के द्वारा जुमई कोर्ट मे ंपति और ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया गया है जो अभी बिचाराधीन है। 3 उर्स मेला में जायरीनों की उमड़ी भीड़ चादरपोशी कर मांगी मन्नतें 11 शेखपुरा 05 उर्स मेला में चादरपोशी करते लोग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता सदर प्रखंड के पिडशरीफ के खानकाह में 122वे सालाना उर्स मेला में जायरीनों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और झारखंड सहित बिहार के अन्य जिला से हजारों की संख्सा में श्रद्धालु उर्स मेला में पहुंच रहे है। लोग चादरपोशी कर अपने व अपने परिवार के लिए मन्नत मांग रहे है। आयोजकों के द्वारा जायरीनों के लिए पेयजल, रहने और खाने का प्रवंध किया है। उर्स मेला को लेकर प्रसाद और खाने - पीने की कई अस्थाई दुकानें भी सज गई है। गुरुवार को शुरु हुए इस उर्स मेला का समापन शनिवार को होगा। खानकाह के गद्दीनशी सैयद शाह फैजानुल होदा कादरी ने बताया कि यहां मन से जो भी मन्नत मांगता है उसकी मुराद पूरी हो जाती है। इस मौके पर तकरीर का भी आयोजन किया गया। गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता शंभु यादव के द्वारा चादरपोशी की गई। सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।