दाउदपुर में ट्रेन से गिरकर युवक जख्मी
दाउदपुर स्टेशन के पास एक युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान यूपी के मुरादाबाद जिले के इमरान खान के रूप में हुई। वह कटिहार जा रहा था जब यह घटना हुई। घायल युवक को तुरंत सदर...

दाउदपुर(मांझी)। छपरा- सीवान रेलखंड पर स्थित दाउदपुर स्टेशन के पूरब सोनिया पुल के समीप रविवार को किसी ट्रेन से गिरकर एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। जख्मी युवक यूपी के मुरादाबाद जिले का इमरान खान बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार इमरान मुरादाबाद से कटिहार किसी ट्रेन से जा रहा था। इसी बीच दाउदपुर स्टेशन के पूरब और सोनिया रेलपुल से सौ मीटर पश्चिम अप ट्रैक के किनारे अचानक वह असंतुलित होकर गिर पड़ा। दाउदपुर थाना पुलिस ने जख्मी युवक को उठाकर उपचार के के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। भूमि विवाद में मारपीट में पांच लोग घायल, दो रेफर तरैया।
थाना क्षेत्र के परौना गांव के गंभीर रूप से घायल मंजू कुंवर,बेबी कुमारी का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। सरेया बसंत के राजदीप कुमार,आरती देवी,किसमती देवी मारपीट में गंभीर रूप से घायल हैं। इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामला भूमि विवाद बताया जाता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। राजद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की नुक्कड़ सभा तरैया। प्रखंड के लौवां, चकिया गांव में राजद पार्टी के नेता राजू रंजन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों को माई बहिन योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। राजद नेता राजू रंजन यादव ने पार्टी की योजनाएं माई बहिन योजना के तहत महिलाओं को 25 सौ रुपये देने व दो सौ यूनिट बिजली फ्री में जलाने को मिलेगा। कुंदन यादव,बीरेंद्र राय,सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। आकुचक में बंद घर में चोरी ,पुलिस कर रही जांच तरैया। थाना क्षेत्र के आकुचक गांव में शुक्रवार की रात्रि में सियाराम सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने कीमती कपड़े,गहने ,गैस सिलेंडर,पंखा सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली। पुलिस दल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहा है। सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल,दो रेफर तरैया। थाना क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों में मकेर की सीमा देवी व बेलहरी के घायल राजकिशोर सिंह का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया। माधोपुर गांव में बाइक से धक्का लगने से लालाबाबू प्रसाद व ईसुअपूर थाना के सलेमपुर के बच्चा महतो का उपचार अस्पताल में चल रहा है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अंग्रेजी शराब को पुलिस ने किया बरामद ,केस तरैया। थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में छठघाट स्थित सड़क पर बाइक पर लोडेड अंग्रेजी शराब के 180 एमएल का 32 फ्रूटी व बाइक पुलिस ने बरामबद किया है। इस सम्बंध में पीटीसी दरोगा अरविंदर कुमार ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर कारोबारी राकेश सहनी को नामजद किया है।वहीं उक्त व्यक्ति पुलिस को देख शराब व बाइक छोड़ कर फरार हो गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। महिला को मारपीट कर घायल किया मकेर। थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव के दिनेश दास की पत्नी सबिता देवी ने मढ़ौरा के विकास कुमार और सूरज कुमार पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है । घटना आठ मई शाम की है जब वह दरवाजे पर बैठीं थी कि इन लोगों का फोन आया। फोन उठाने पर ये लोग गाली गलौज करने लगें मना करने पर मारपीट कर सोने के आभूषण छीन लिये। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। नि:शुल्क इलाज कर बांटी गयी दवाएं छपरा, एक संवाददाता। शहर के मौला सांढ़ा रोड में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर लगा। उद्घाटन शिमला के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जय प्रकाश सिंह, मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता व वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार शर्मा, अभास के सचिव रमेश कुमार सिंह ,डॉ. एके. सिन्हा ने संयुक्त तौर पर दीप प्रज्वालित किया। मौके पर प्रमोद कुमार सिंह, सुनील त्यागी, रितेश कुमार सिंह, मनीष कुमार, किरण कुमारी सिंह, संतोषी देवी,संजय कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश पटेल ने कार्यक्रम में सहयोग किया। अखिल भारतीय सर्वांगीण विकास संस्था सारण व हेल्दी सारण सिटी परियोजना पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में मुख्य रूप से शुगर, लिबर समस्या, कब्ज, कमर दर्द, कमजोरी व अन्य रोगों का चिकित्सा किया गया।संस्था के सचिव ने आगत अतिथियों का स्वागत व अध्यक्ष डॉ.रामजी तिवारी ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। गाड़ी को लेकर विवाद में चाकू मार किया घायल छपरा हमारे संवाददाताl शहर के टाउन थाना क्षेत्र के दहियावां मिशन रोड मोहल्ले के रहने वाले रूपेश कुमार को उसी मोहल्ले के एक युवक ने चाकू मार कर घायल कर दियाl घायल का इलाज छपरा सदर अस्पताल में किया गयाl वह बाइक से अपने घर जा रहे थे कि तभी स्पीड ब्रेकर के पास शरीर में गाड़ी छू जाने को लेकर कहासुनी व गाली गलौज हो गया। उसके बाद चाकू मार कर जख्मी कर दिया गयाl भगवान बाजार थाना पुलिस ने छपरा सदर अस्पताल में बयान दर्ज किया है जिसमें कुछ लोगों को अभियुक्त बनाया गया हैl 24 घंटे में 54 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार छपरा हमारे संवाददाताl जिले में पिछले 24 घंटे में चलाए गए विशेष अभियान के 54 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए। असामाजिक तत्वों व अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन बिक्री भण्डारण निर्माण परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने कार्रवाई की गई। यह जानकारी सीनियर एचपी डॉक्टर कुमार आशीष ने दी। ट्रेन से गिरकर उत्तर प्रदेश का युवक जख्मी एकमा। छपरा-सीवान रेल खंड के दाउदपुर स्टेशन के समीप दिल्ली से जलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेन से गिर कर 27 वर्षीय युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। दाउदपुर थाने के 112 पुलिस ने घायल युवक को इलाज़ हेतु एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। घायल की पहचान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के अब्दुल्ला पुर निवासी इमरान अली के पुत्र नूर हसन के रूप में हुईं हैं। घायल ने बताया कि हम मुरादाबाद से कटिहार अपने ससुराल जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।