हिलसा सूर्य मंदिर छठ घाट पर श्रद्धालुओं की उमड़ी अपार भीड़
हिलसा सूर्य मंदिर छठ घाट पर श्रद्धालुओं की उमड़ी अपार भीड़ हिलसा सूर्य मंदिर छठ घाट पर श्रद्धालुओं की उमड़ी अपार भीड़

हिलसा सूर्य मंदिर छठ घाट पर श्रद्धालुओं की उमड़ी अपार भीड़ फोटो 02हिलसा03- हिलसा सूर्य मंदिर छठ घाट पर डूबते सूर्य को अर्ध्य देते छठव्रती। 03 नूरसराय 03 - मुजफ्फरपुर सूर्य मंदिर तालाब में डूबते सूर्य को अर्घ्य देते व्रती। राजगीर04 - हसनपुर घाट पर अर्ध्य देतीं छठवर्ती महिलाएं। हिलसा/नूरसराय, निज प्रतिनिधि। गुरुवार को छठ व्रतियों ने आस्था का डुबकी लगाने के बाद अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। शहर प्रसिद्ध सूर्य मंदिर छठ घाट श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। शहर के अलावा आसपास के गांवों से श्रद्धालु यहां अर्घ्य देने पहुंचे थे। नगर प्रशासन द्वारा सूर्य तालाब घाट पर बेहतर इंतजाम किये गये हैं। इससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली। इधर, नूरसराय के मुजफ्फरपुर, होरला पोखर खेमन बिगहा, बारा खुर्द तालाब, पपरनौसा जगदंबा स्थान तालाब व सरवलपुर तालाब में व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इसी प्रकार, राजगीर के हसनपुर घाट सूर्यकुंड, वैतरणी घाट पर संध्या अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सूर्यकुंड परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सेवा शिविर लगाया गया। उद्घाटन बड़ी संगत के मठाधीश विवेक मुनि पंडा कमेटी के सचिव विकास उपाध्याय ने किया। अस्थावां नगर पंचायत, महम्दपुर, मालती, कटहरी, कैला, कोनंद,अमावां, ओंदा, अंदी, नेरुत, कोनंद , गिलानी, मुर्गियाचक, नोआवां ,ओयाव, उगावां सहित विभिन्न घाटों पर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।