दो दिन में 7 अरब की जमीनों की जिलेवासियों ने की खरीद-बिक्री
दो दिन में 7 अरब की जमीनों की जिलेवासियों ने की खरीद-बिक्री दो दिन में 7 अरब की जमीनों की जिलेवासियों ने की खरीद-बिक्रीदो दिन में 7 अरब की जमीनों की जिलेवासियों ने की खरीद-बिक्रीदो दिन में 7 अरब की...

दो दिन में 7 अरब की जमीनों की जिलेवासियों ने की खरीद-बिक्री 192 भू-खंडों की हुई खरीद-बिक्री, निबंधन विभाग को 7.11 करोड़ की हुई आय फोटो: निबंधन : बिहारशरीफ रजिस्ट्री कार्यालय में सोमवार को ईद की छुट्टी के दिन भी कार्य करते अधिकारी व कर्मी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। रविवार व सोमवार दो दिनों की छुट्टी में भी रजिस्ट्री ऑफिस खुला रहा है। इस दौरान सात अरब रूपये से अधिक की जमीनों की खरीद-बिक्री जिलेवासियों ने की। रविवार को सरकारी व सोमवार को ईंद की छुट्टी के दिन जिला अवर निबंधन कार्यालय में 192 भू-खंडों की बिक्री हुई। जमीनों की बिक्री से जिला कार्यालय को सात करोड़ 11 लाख आठ हजार 56 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई। जमीन की कुल कीमत की शहरी क्षेत्र में 10, तो ग्रामीण क्षेत्र में आठ फीसद जमीन निबंधन शुल्क निर्धारित है। इस प्रकार, दो दिनों में जिले में सात अरब से अधिक की जमीन बिक्री का कारोबार हुआ। जिला अवर निबंधन पदाधिकारी अजय कुमार झा ने बताया कि विभाग के आदेश पर दोनों दिन कार्यालय खुले रहे। सभी कर्मी लोगों को सेवा प्रदान करने में जुटे रहे। सबसे अधिक बिहारशरीफ कार्यालय में 105 जमीनों का निबंधन हुआ। जबकि, हिलसा में 59 तो राजगीर में 28 जमीनों की रजिस्ट्री हुई। बिहारशरीफ कार्यालय को चार करोड़ 73 लाख चार हजार 924 रुपये, हिलसा को एक करोड़ 28 लाख छह हजार 265 तो राजगीर को एक करोड़ 96 हजार 867 रुपये की आय हुई। ट्रेजरी व बिजली विभाग के काउंटर भी रहे खुले: रविवार व सोमवार को जिला कोषागार कार्यालय के अलावा बिजली विभाग के सभी कांउटर भी खुले रहे। वरीय कोषागार पदाधिकारी राजेश राम ने बताया कि वित्तीय विभाग के आदेश पर कार्यालय अवकाश के दौरान भी दो दिन खुले रहे। नियम के अनुकूल कार्यालय के कार्यों का निपटारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।