Model Hospital Launching on April 21 Comprehensive Medical Services and 200 Beds Available मॉडल हॉस्पिटल 21 से शुरू, रोगियों का होने लगेगा इलाज, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsModel Hospital Launching on April 21 Comprehensive Medical Services and 200 Beds Available

मॉडल हॉस्पिटल 21 से शुरू, रोगियों का होने लगेगा इलाज

मॉडल हॉस्पिटल 21 से शुरू, रोगियों का होने लगेगा इलाजमॉडल हॉस्पिटल 21 से शुरू, रोगियों का होने लगेगा इलाजमॉडल हॉस्पिटल 21 से शुरू, रोगियों का होने लगेगा इलाजमॉडल हॉस्पिटल 21 से शुरू, रोगियों का होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 15 April 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
मॉडल हॉस्पिटल 21 से शुरू, रोगियों का होने लगेगा इलाज

मॉडल हॉस्पिटल 21 से शुरू, रोगियों का होने लगेगा इलाज सभी सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में होगी पूरी जांच से लेकर इलाज की व्यवस्था फिलहाल इमरजेंसी व ओपीडी सेवा को किया जाएगा बहाल चरणबद्ध तरीके से 200 बेड वाले इस अस्पताल में अन्य विभागों को किया जाएगा शिफ्ट फोटो : मॉडल हॉस्पिटल : सदर अस्पताल परिसर में बना 200 बेड का मॉडल हॉस्पिटल। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। मॉडल हॉस्पिटल में 21 अप्रैल से रोगियों का इलाज होने लगेगा। इस अस्पताल में सभी सुविधाओं से लैस पूरी जांच से लेकर इलाज की व्यवस्था होगी। फिलहाल इमरजेंसी व ओपीडी सेवा को ही यहां शुरू किया जाएगा। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से 200 बेड वाले इस अस्पताल में प्रसव कक्ष समेत अन्य विभागों को शिफ्ट किया जाएगा। यह अस्पताल सारी चिकित्सीय सुविधाओं से लैस है। यहां हर बेड तक ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए पाइपलाइन लग चुकी है। इस अस्पताल के शुरू होने का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब इसमें इलाज शुरू होने की खबर से जिलेवासियों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार व अन्य गणमान्य लोगों के शिरकत करने की संभावना है। एक ही छत के नीचे जांच से लेकर इलाज और दवा की होगी व्यवस्था : इस अस्पताल की खासियत होगी कि एक बार रोगी इलाज के लिए यहां आएगा, तो जांच या दवा के लिए कहीं भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। एक ही छत के नीचे रोगियों को जांच से लेकर इलाज और दवा तक की सुविधा मिलेगी। हर तल्ला पर इसके लिए अलग अलग विभाग काम करेगा। धीरे धीरे इस अस्पताल में पूरा ओपीडी काम करने लगेगा। सीएस डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह व जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि यह अस्पताल पूरी तरह से तैयार हो चुका है। हम रोगियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सेवा मुहैया कराने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीण अस्पतालों के भवनों को भी बनाया जा रहा है। वहां सीएचओ की तैनाती होने से अब उन अस्पतालों में भी रोगियों की संख्या काफी बढ़ी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।