Newborn Dies at SNCU Family Protests Alleging Medical Negligence सदर अस्पताल : एसएनसीयू में नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsNewborn Dies at SNCU Family Protests Alleging Medical Negligence

सदर अस्पताल : एसएनसीयू में नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा

सदर अस्पताल : एसएनसीयू में नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा सदर अस्पताल : एसएनसीयू में नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 9 April 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल : एसएनसीयू में नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा

सदर अस्पताल : एसएनसीयू में नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा चिकित्सक पर लगाया इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप कहा, स्थिति खराब रहने पर भी नहीं किया गया रेफर एसीएमओ ने इलाज में लापरवाही से किया इंकार फोटो 09 शेखपुरा 03 - सदर अस्पताल में एसएनसीयू के गेट के पास हंगामा करते परिजन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसएनसीयू (गहन नवजात शिशु चिकित्सा केंद्र) में इलाज के दौरान नवजात की मौत पर बुधवार को परिजनों ने जमकर बवाल काटा है। बढ़ते हंगामे के बाद सदर अस्पताल में तैनात गार्डों ने स्थिति को संभाला और गुस्साये लोगों को शांत किया। हंगामा कर रही महिलाओं ने आरोप लगाया कि इलाज में लापरवाही के कारण नवजात की मौत हुई है। इतना ही नहीं कर्मियों व एनएनम पर परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। बताया जाता है कि सदर अस्पताल में सिरारी गांव की पूनम देवी का पहला बच्चा शनिवार को हुआ था। मेल बेबी अंडर वेट था और एक्सपेरिया नाम की बीमारी से ग्रसित था। उसे सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। एसएनसीयू में नवजात को रखा गया था। मंगलवार की देर रात को नवजात की मौत हो गई। सूचना पाकर सोमवार को खुशरूपुर की रहने वाली प्रसूता की ननद रजनी देवी, राघोपुर की सुनीता देवी सहित अन्य महिलाएं पहुंचीं। महिलाओं ने कहा कि रविवार तक बच्चे की तबीयत में सुधार नहीं होने पर परिजन ने रेफर करने की गुहार डाक्टर और नर्स से लगाई थी। परंतु, रेफर करने की बात पर ड्यूटी पर तैनात नर्स व कर्मी भड़क गये और परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया। महिलाओं ने आरोप लगाया गया कि डाक्टर व कर्मियों की लापरवाही से नवजात की मौत हुई है। वहीं, एसीएमओ डा अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बच्चा एस्फेक्सिया नाम की बीमारी से ग्रसित था। सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। इलाज में लापरवाही के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि डाक्टर और नर्स द्वारा काफी प्रयास किया गया। परंतु, नवजात को बचाया नहीं जा सका। एसएनसीयू में इलाज के दौरान पहले भी लापरवाही करने का आरोप लग चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।