शराब और आर्म्स एक्ट मामले में फरार आरोपी धराया
स्थानीय पुलिस ने एक नामजद आरोपी निरंजन कुमार को गिरफ्तार किया है, जो आर्म्स एक्ट और शराब के धंधे में वांछित था। पुलिस ने नेसरा गांव में उसके घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 23 April 2025 05:41 PM

करायपरसुराय, निज संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने शराब बेचने और आर्म्स एक्ट के एक पुराने मामले में फरार चल रहे एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि नेसरा गांव निवासी रामबरन प्रसाद का पुत्र निरंजन कुमार आर्म्स एक्ट और शराब के धंधे में वांछित था। पुलिस ने मंगलवार रात नेसरा गांव स्थित उसके घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।