रघुनाथपुर में 6 माह से बंद पड़ी है नल-जल योजना
रघुनाथपुर में 6 माह से बंद पड़ी है नल-जल योजनारघुनाथपुर में 6 माह से बंद पड़ी है नल-जल योजनारघुनाथपुर में 6 माह से बंद पड़ी है नल-जल योजनारघुनाथपुर में 6 माह से बंद पड़ी है नल-जल योजना

रघुनाथपुर में 6 माह से बंद पड़ी है नल-जल योजना ग्रामीणों को पानी के लिए हो रही है काफी परेशानी शिकायत के बाद भी समस्या का नहीं हुआ समाधान फोटो : नलजल रहुई : रहुई की सोनसा पंचायत के रघुनाथपुर गांव में खाली बाल्टी दिखाते लोग। रहुई, निज संवाददाता। प्रखंड की सोनसा पंचायत के रघुनाथपुर गांव में पिछले छह माह से नल-जल योजना पूरी तरह ठप पड़ी है। इसकी वजह से गांव के करीब 125 परिवारों को पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों को दूसरे घरों में लगे चापाकल और बोरिंग पर निर्भर रहना पड़ रहा है। गांव में नल-जल योजना की देखरेख करने वाले ऑपरेटर अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से इस समस्या की शिकायत की है। लेकिन, अब तक कोई समाधान नहीं निकला। बल्कि, अधिकारियों ने उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर उनका नंबर तक ब्लैकलिस्ट कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब से नल-जल योजना शुरू हुई थी, तभी से इसमें गड़बड़ी बरकरार है। गर्मी बढ़ने से हालात और बदतर: ग्रामीण सुधा देवी, कालो देवी, रातो देवी, चंपा देवी, संजय चौहान, कमला देवी और सरस्वती देवी ने बताया कि पानी के बिना न केवल इंसान। बल्कि, जानवर भी परेशान हैं। गर्मी के दिनों में पानी की जरूरत और बढ़ जाती है। लेकिन, अब तक कोई अधिकारी देखने तक नहीं आये है। ग्रामीणों में प्रशासन की उदासीनता को लेकर गहरी नाराजगी है। इधर, पीएचईडी के कनीय अभियंता सतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही नल-जल योजना से पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।