Ravindra Kanhere Elected Vidya Bharati National President Focus on National Education Policy Implementation रवीन्द्र कान्हेरे बने विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsRavindra Kanhere Elected Vidya Bharati National President Focus on National Education Policy Implementation

रवीन्द्र कान्हेरे बने विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष

रवीन्द्र कान्हेरे बने विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्षरवीन्द्र कान्हेरे बने विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्षरवीन्द्र कान्हेरे बने विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 13 April 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
रवीन्द्र कान्हेरे बने विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष

रवीन्द्र कान्हेरे बने विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को बताया प्राथमिकता तीन दिवसीय सभा का हुआ समापन, देशभर से जुटे 271 प्रतिनिधि फोटो: विद्या भारती: राजगीर के पीटीजेएम सरस्वती विद्या मंदिर में मंच पर प्रो. रवीन्द्र कान्हेरे व अन्य। राजगीर, निज संवाददाता। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की तीन दिवसीय साधारण सभा बैठक रविवार को राजगीर स्थित पीटीजेएम सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुई। इसमें संगठन के अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रोफेसर रवीन्द्र कान्हेरे को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वे तीन वर्षों तक इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवीन्द्र कान्हेरे मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं। प्रो. रंजीत कुमार वर्मा, विवेक शेंडे और डॉ. ललित बिहारी गोस्वामी ने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया। प्रो. कान्हेरे ने कहा कि उनकी प्राथमिकता राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारने की रहेगी। उन्होंने कहा कि समाज की सज्जन शक्ति और संस्थाओं के सहयोग से इस नीति को सफलतापूर्वक लागू किया जाएगा। बैठक में देशभर के 271 प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने इसे 'लघु भारत' का स्वरूप दे दिया। इसमें ग्राम विकास, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। मौके पर राजेंद्र प्रसाद खेतान, जैनपाल जैन, कमल किशोर सिन्हा, राणा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, डॉ. ज्वाला प्रसाद, ख्यालीराम, प्रदीप कुमार कुशवाहा, रामलाल सिंह, नकुल कुमार शर्मा, भरत पूर्वे, अनंत कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।