Strict Actions Against DJs During Ram Navami and Chhath FIRs and Seizures Announced रामनवमी व छठ पर डीजे बजाने वालों पर होगी प्राथमिकी: एसडीओ, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsStrict Actions Against DJs During Ram Navami and Chhath FIRs and Seizures Announced

रामनवमी व छठ पर डीजे बजाने वालों पर होगी प्राथमिकी: एसडीओ

रामनवमी व छठ पर डीजे बजाने वालों पर होगी प्राथमिकी: एसडीओ रामनवमी व छठ पर डीजे बजाने वालों पर होगी प्राथमिकी: एसडीओ रामनवमी व छठ पर डीजे बजाने वालों पर होगी प्राथमिकी: एसडीओ

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 30 March 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
 रामनवमी व छठ पर डीजे बजाने वालों पर होगी प्राथमिकी: एसडीओ

रामनवमी व छठ पर डीजे बजाने वालों पर होगी प्राथमिकी: एसडीओ शांति समिति की बैठक में एसडीओ ने अधिकारियों को दिये कई आदेश फोटो : शांति बैठक : सिलाव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में एसडीओ कुमार ओमकेश्वर व अन्य। सिलाव, निज संवाददाता। रामनवमी और छठ पूजा के दौरान डीजे बजाने वालों पर एफआईआर होगी और डीजे जब्त किए जाएंगे। साथ ही, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और जुलूस में उपद्रव करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। यह बातें राजगीर एसडीओ कुमार ओमकेश्वर ने सिलाव थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में कहीं। बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा, रूट का निर्धारण किया जाएगा और शामिल होने वालों को आधार कार्ड जमा कर आई-कार्ड बनवाना होगा। साथ ही, छठ पूजा के दौरान सभी घाटों पर सफाई, तालाबों में बैरिकेडिंग और गोताखोरों की तैनाती का निर्देश दिया गया। मौके पर डीएसपी सुनील कुमार, आरक्षी निरीक्षक संजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी भावना, मुख्य पार्षद जय लक्ष्मी, थानाध्यक्ष मो. इरफान खान, बीडीओ प्रहलाद कुमार, सीओ आकाशदीप आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।