Traffic Jam in Sarmera Market Due to Encroachment - Authorities Plan Crackdown नहीं हट रहा अतिक्रमण, सरमेरा बाजार में रोजाना लग रहा जाम, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTraffic Jam in Sarmera Market Due to Encroachment - Authorities Plan Crackdown

नहीं हट रहा अतिक्रमण, सरमेरा बाजार में रोजाना लग रहा जाम

नहीं हट रहा अतिक्रमण, सरमेरा बाजार में रोजाना लग रहा जामनहीं हट रहा अतिक्रमण, सरमेरा बाजार में रोजाना लग रहा जामनहीं हट रहा अतिक्रमण, सरमेरा बाजार में रोजाना लग रहा जाम

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 23 May 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
नहीं हट रहा अतिक्रमण, सरमेरा बाजार में रोजाना लग रहा जाम

नहीं हट रहा अतिक्रमण, सरमेरा बाजार में रोजाना लग रहा जाम दिनभर जाम लगने से यात्रियों व वाहन चालकों को हो रही परेशानी फोटो : सरमेरा जाम : सरमेरा बाजार में शुक्रवार को लगा जाम। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में सरकारी भूमि एवं सरमेरा मोकामा एनएच 33 और सरमेरा मुख्य ग्रामीण बाजार पथ पर हमेशा जाम लग रहा है। इन सड़कों पर अतिक्रमण के कारण ये मार्ग काफी संकरी हो गए हैं। इससे दिनभर वहां जाम लगता रहा है। जाम के कारण यात्रियों, स्थानीय लोगों के साथ ही वाहन चालकों को भी काफी परेशानी हो रही है। जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए डीएम शशांक शुभंकर के निर्देश पर 28 फरवरी को नगर पंचायत सरमेरा के कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार और सीओ समीना खातून ने अभियान चलाकर सरमेरा बाजार एवं मोकामा सरमेरा रोड पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाकर लोगों को राहत दी थी।

पर वहां एक बार फिर से अतिक्रमणकारियों ने बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकान खड़ा कर दिया है। सड़कों पर ही बेची जा रहीं सब्जियां : सड़कों पर ही सब्जी की दुकानें खुल चुकी है। वहां कई लोग अतिक्रमण कर सब्जी की दुकानें चला रहे हैं। नगर पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर बैरिकेडिंग तक करायी थी। लेकिन, कुछ दबंग अतिक्रमणकारी इस व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस कारण बाजार में फिर से पहले जैसा ही रोजाना जाम लग रहा है। इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है। आदेश की अवहेलना : नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश व चेतावनी की अवहेलना अतिक्रमणकारी खुल्लम खुल्ला कर रहे हैं। कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि शीघ्र ही इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस बार सख्ती की जाएगी। अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।