परिवहन कार्यालय में सवा महीने से कामकाज ठप, हजारों आवेदन लंबित
परिवहन कार्यालय में सवा महीने से कामकाज ठप, हजारों आवेदन लंबितपरिवहन कार्यालय में सवा महीने से कामकाज ठप, हजारों आवेदन लंबितपरिवहन कार्यालय में सवा महीने से कामकाज ठप, हजारों आवेदन लंबितपरिवहन...

परिवहन कार्यालय में सवा महीने से कामकाज ठप, हजारों आवेदन लंबित वाहन रजिस्ट्रेशन के 3000 और ड्राइविंग के 1000 मामले अटके डीटीओ का पद खाली, जरूरी काम भी प्रभावित फोटो: परिवहन कार्यालय: जिला परिवहन कार्यालय, बिहारशरीफ। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नालंदा जिले में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अब एक टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। परिवहन कार्यालय में पिछले सवा महीने से लाइसेंस बनाने का काम पूरी तरह से ठप पड़ गया है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार दास के हटाए जाने के बाद विभाग द्वारा नए अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है। नतीजतन, वाहन पंजीकरण, ड्राईविंग लाईसेंस से लेकर वाहन परमिट बनाये जाने का काम सवा माह से ठप है। वाहन पंजीकरण के लगभग तीन हजार और ड्राइविंग लाइसेंस के एक हजार से अधिक मामले लंबित हैं। लाइसेंस न बन पाने के कारण लोग परिवहन कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। कार्यालय में सहायक डीटीओ कार्यरत तो हैं, लेकिन उन्हें लॉगिन पासवर्ड विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है। नियमानुसार, डीटीओ के नाम से ही लॉगिन पासवर्ड जारी होता है, और सभी कार्य ऑनलाइन होने के कारण डीटीओ की उपस्थिति अनिवार्य है। फिलहाल कार्यालय में केवल ज़रूरी कागजी कार्य ही हो पा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।