सेवदह में दो दिवसीय संतमत सत्संग शुरू
सेवदह में दो दिवसीय संतमत सत्संग शुरूसेवदह में दो दिवसीय संतमत सत्संग शुरूसेवदह में दो दिवसीय संतमत सत्संग शुरूसेवदह में दो दिवसीय संतमत सत्संग शुरू

सेवदह में दो दिवसीय संतमत सत्संग शुरू संगति से विचारों और व्यवहार में आती है शुद्धता: जगपरानंद हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड के सेवदह गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का शुभारंभ हुआ। बाबा जगपरानंद ने भक्तों को सत्संग और दर्शन की महिमा बताते हुए कहा कि अच्छी संगति से विचारों और व्यवहार में शुद्धता आती है। उन्होंने भारत को ऋषि-मुनियों की भूमि बताते हुए संतों के विचारों पर चलने का आह्वान किया, जिससे परिवार और समाज में एकता बनी रहती है। मौके पर डॉ रवींद्र प्रसाद, अनिरुद्ध कुमार, इंद्रदेव प्रसाद, राजदेव प्रसाद, सुधीर कुमार, हरिनंदन प्रसाद, रामजी सिंह, शैलेंद्र प्रसाद, लड्डू यादव, शिवजी पंडित, अनिल सिंह, बच्चन यादव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।