सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हिलसा , निज संवाददाता । हिलसा में दस दिन पूर्व सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी । मृतक इस्लामपुर थाना क्षेत्र के हरवंशपुर गांव निवासी दंगल प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार था। परिजनों ने बताया कि 13 अप्रैल को प्रवीण किसी काम से हिलसा आया हुआ था । वापस लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।