Action Against School Head for Mismanagement of Midday Meal Funds सोनपा मध्य विद्यालय के प्रभारी एचएम निलंबित, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsAction Against School Head for Mismanagement of Midday Meal Funds

सोनपा मध्य विद्यालय के प्रभारी एचएम निलंबित

बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के सोनपा मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन में बड़े पैमाने पर अनियमितता पाई गई। प्रभारी एचएम रामप्यारे राम को निलंबित कर दिया गया है। जांच में छात्रों की उपस्थिति कम और एमडीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 9 May 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
सोनपा मध्य विद्यालय के प्रभारी एचएम निलंबित

युवा के लिए --------- कार्रवाई स्कूल के मध्याह्न भोजन में बड़े पैमाने पर अनियमितता की जा रही थी ग्रांट के मद में प्राप्त राशि के बिल वाउचर मांग करने पर नहीं दिखाया बक्सर, हमारे संवाददाता। चौसा प्रखंड स्थित सोनपा मध्य विद्यालय के प्रभारी एचएम रामप्यारे राम का तत्काल प्रभारी प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय नावानगर बीआरसी कार्यालय तय किया गया। यह कार्रवाई एमडीएम व कम्पोजिट ग्रांट में गड़बड़ी पाये जाने पर प्रभारी डीपीओ (स्थापना) शारिक अशरफ ने किया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) ने सोनपा मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया था।

जांच के दौरान यह सामने आया था कि मध्याह्न भोजन में बड़े पैमाने पर अनियमितता की जा रही है। विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति कम थी। वहीं एमडीएम में छात्रों की संख्या अधिक दिखाया था। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि सरकारी राशि का गबन किया जा रहा है। कम्पोजिट ग्रांट के मद में प्राप्त राशि के बिल वाउचर मांग करने पर नहीं दिखाया गया। कहां पर राशि खर्च की गई है। इसके बारे में भी नहीं बताया गया। इससे स्पष्ट होता है कि कम्पोजिट ग्रांट की राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। प्रभारी प्रधानाध्यापक पठन पाठन में अभिरूचि नहीं ले रहे है। लगे सभी आरोपों के संबंध में संबंधित प्रभारी प्रधानाध्यापक रामप्यारे राम से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। परंतु उनके स्तर से संतोषजनक जवाब उपलब्ध नहीं कराया गया। विभागीय नियम के तहत प्रभारी एचएम पर कार्रवाई की गई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार विद्यालय की जांच जिला शिक्षा कार्यालय के अधिकारी कर रहे है। कार्य में लापरवाही करने वाले प्रभारी एचएम पर कार्रवाई की जा रही है। इससे शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।