Angry Residents Threaten Electricity Company Staff Over Disconnection in Dumraon बिजली कनेक्शन काटने पर जेई से दुर्व्यवहार, दो पर मुकदमा, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsAngry Residents Threaten Electricity Company Staff Over Disconnection in Dumraon

बिजली कनेक्शन काटने पर जेई से दुर्व्यवहार, दो पर मुकदमा

डुमरांव में, बिजली कनेक्शन काटने से नाराज दो लोगों ने बिजली कंपनी के जेई के साथ दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। बकाया राशि के कारण कनेक्शन काटा गया था, जिससे स्थानीय लोग गुस्से में आ गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 2 May 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
बिजली कनेक्शन काटने पर जेई से दुर्व्यवहार, दो पर मुकदमा

डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौक स्थित काजी गली के समीप गुरुवार को कनेक्शन काटने से नाराज दो लोगों ने बिजली कंपनी के जेई से न सिर्फ दुर्व्यवहार किया। बल्कि, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में अभी तक गिरफ्तारी की खबर नहीं है। बिजली कंपनी बकाया वसूली को लेकर अभिमान चला रही है। इस दौरान बिजली कंपनी के जेई मनीष कुमार ठाकुर कर्मियों के साथ काजी गली पहुंचे। जेई के अनुसार काजी गली निवासी मो. नन्हे बाबू पर कुल 75 हजार 839 रुपया बकाया था। बकाया की राशि जमा नहीं होने पर कर्मियों ने बिजली कनेक्शन काट दिया।

कनेक्शन काटने से नाराज दो लोग पहुंचे और बिजली कर्मियों के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी देने लगे। अचानक ऐसा होने से सभी सहम गए। इस बीच जेई के हाथ से छीनकर बकाया की सूची फाड़ दी। इनके व्यवहार से सरकारी कार्य में बाधा पहुंचा। जेई के बयान पर पुलिस ने मो. सलीम व उनके पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।