8 दिसंबर को होगा बामसेफ का जिला सम्मेलन
बक्सर में बामसेफ की बैठक हुई, जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को 6 दिसंबर को मनाने का निर्णय लिया गया। सदस्यता अभियान चलाने और कांशीराम के विचारों पर समाज को जागरूक करने के लिए...

युवा के लिए ----------- संकल्प लिया 6 दिसंबर को मनाया जाएगा बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस सम्मेलन को लेकर सदस्यता अभियान चलाने का लिया गया निर्णय फोटो संख्या-16, कैप्सन- रविवार को बुनियादी विद्यालय मे बैठक के बाद उपस्थित बामसेफ के सदस्य। बक्सर, निसं। नगर के स्टेशन रोड स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में बामसेफ जिला इकाई की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नागेंद्र राम एवं संचालन अमित कुमार ने किया। बैठक में बामसेफ डीएस फोर के संस्थापक कांशीराम के विचारों पर चलकर समाज को जागरूक करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान आगामी 8 दिसंबर को बामसेफ के जिला सम्मेलन को लेकर मंथन करते हुए जिले में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। वहीं, 6 दिसंबर को देशरत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस मनाने को लेकर उपस्थित लोगों ने अपने विचार रखें। बैठक में रामबचन बौद्ध, रेणू कुमारी, हरिहर प्रसाद, जनार्दन राम, हीरालाल राम, रामबचन राम, उमेश ठाकुर, प्रमोद यादव, संजय कुमार राम, रमेशचंद्र, सुरेंद्र कुमार राम, ईश्वर दयाल, भुवनेश्वर राम, सुरेंद्र राम, अरुण कुमार, हंसराज, डेनियल कुमार, नसीम अहमद, उमेश कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा ने बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।