मालगोदाम रोड बना जर्जर, वाहनचालकों को परेशानी
बक्सर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे मालगोदाम रोड अत्यंत जर्जर हो गया है। सड़क पर बड़े गड्ढे हैं और धूल उड़ती रहती है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने रेलवे अधिकारियों से इस मार्ग को...

बोले बक्सर पेज के लिए साइड स्टोरी बक्सर, निज संवाददाता। नगर के रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे मालगोदाम रोड अत्यंत जर्जर हो गया है। आलम यह है कि सड़क कच्ची और धूल से भरी है। वहीं, इस मार्ग में आधा दर्जन बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। सनद रहे कि, यह रोड आगे रेलवे गुमटी होते हुए इटाढ़ी रोड से जुड़ता है। लिहाजा, पूरे दिन इस मार्ग में वाहन सहित पैदल राहगीरों का आवागमन लगा रहता है। इस मार्ग के उबड़-खाबड़ होने के चलते खासकर ई-रिक्शा कई बार पलट चुके हैं। यात्रियों का कहना है कि यह मार्ग महत्वपूर्ण होने के बावजूद रेलवे विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। अब गर्मी का मौसम आ गया है। ऐसे में पूरे दिन इस सड़क पर धूल उड़ती रहती है। यात्रियों का कहना है कि धूल के चलते बुजुर्गो, हृदय रोगियों और एलर्जी रोग से पीड़ित लोगों को परेशानी होती है। वहीं, वाहन चालकों को भी काफी सावधानी के साथ वाहन परिचालन करना पड़ता है। अन्यथा, कब कौन वाहन पलट जाए, कहा नहीं जा सकता है। स्थानीय लोगों ने रेलवे के अधिकारियों से अविलंब इस मार्ग का पक्कीकरण कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।