टीचर्स ऑफ बिहार के वार्षिकोत्सव पर डुमरांव के शिक्षक को मिला सम्मान
पटना के एएन सिन्हा इंस्टिट्यूट में आयोजित टीचर्स ऑफ बिहार के वार्षिकोत्सव में डुमरांव के शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि को उनके बेहतरीन कार्य के लिए मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह...

डुमरांव, संवाद सूत्र। पटना के एएन सिन्हा इंस्टिट्यूट के सभागार में रविवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित टीचर्स ऑफ बिहार के वार्षिकोत्सव पर डुमरांव के शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि को बेहतर कार्य के लिए उन्हें मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं शिक्षा में प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, सचिव अजय यादव, निर्देशक प्राथमिक शिक्षा साहिला थे। इस सेमिनार में समाज, शिक्षा, शिक्षक और अभिभावक की भूमिका पर चर्चा की गई। जिसमें सूबे के सभी जिलों के शिक्षक उपस्थित थे। इस दौरान अधिकारियों ने शिक्षा विभाग और समाज में आयोजन द्वारा अग्रहणी भूमिका निभाने पर डॉ. शशि को सम्मान दिया गया। वह सिमरी हाईस्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थापित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।